Viral Video: ट्रेन में सफर करने के लिए महिला ने बकरी का भी लिया टिकट, उसकी ईमानदारी देख कायल हुए लोग

सोशल मीडिया पर एक बकरी के साथ ट्रेन में सफर करती महिला का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन उससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि सफर के लिए उसने अपने साथ-साथ बकरी का भी टिकट लिया है.

बकरी के साथ सफर करती महिला (Photo Credits: X)

Viral Video: ट्रेनों में सफर करने के लिए जहां अधिकांश लोग टिकट (Ticket) लेते हैं तो ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जो बिना टिकट के यात्रा करने से बाज नहीं आते हैं. जो लोग बिना टिकट के यात्रा (Travelling) करते हैं वो टीटी से बचने के लिए बाथरूम में या फिर इधर-उधर जाकर छुप जाते हैं, लेकिन इन दिनों एक महिला लोगों की खूब वाहवाही लूट रही है और उसकी ईमानदारी जानने के बाद आप भी उसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बकरी (Goat) के साथ ट्रेन में सफर करती महिला का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, लेकिन उससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि सफर के लिए उसने अपने साथ-साथ बकरी का भी टिकट लिया है.

इस वीडियो को एक्स पर @ajaychauhan41 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बेहद खूबसूरत वीडियो, ये महिला अपनी बकरी को ट्रेन में ले जा रही है और उसने अपनी बकरी के लिए टिकट भी खरीदा है. जब वह टिकट कलेक्टर को जवाब देती है तो अपनी ईमानदारी पर महिला का गर्व देखिए. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- अनपढ़ थे, ईमानदार थे, पढ़ लिख कर बेईमान हो गए, जबकि दूसरे यूजर ने कहा- सराहनीय एवं अनुकरणीय. यह भी पढ़ें: मजे से ताड़ के झाड़ पर चढ़ती नजर आई बकरी, उसके अंदाज ने उड़ाए लोगों के होश (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ट्रेन में बकरी और शख्स के साथ यात्रा कर रही है. तभी टिकट चेक करने के लिए टीटी आता है और उससे टिकट मांगता है. टीटी के टिकट मांगने पर महिला के साथ सफर कर रहा शख्स टिकट दिखाता है, जो तीन लोगों का होता है. इस टिकट में महिला और शख्स के साथ-साथ बकरी भी शामिल है. महिला की ईमानदारी को देख हर कोई उसकी सराहना कर रहा है.

Share Now

\