Viral Video: लाखों जूं और लीखों से भरा दिखा बच्ची का पूरा सिर, वीडियो देख आपको भी आ जाएगी घिन्न
सिर पर जूओं और लीळों का अंबार (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: शरीर के साथ-साथ बालों की उचित देखभाल करना भी जरूरी है, क्योंकि बालों में प्रदूषण (Pollution) के चलते गंदगी जमने लगती है और सही तरीके से देखभाल न करने पर बालों के झड़ने (Hair Fall) की समस्या से भी दो चार होना पड़ता है. वहीं स्कैल्प पर गंदगी के कारण फंगस और जूओं (Lice) की समस्या भी हो सकती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक लड़की का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर किसी को भी घिन्न आ जाएगी. दरअसल, लड़की के सिर पर लाखों जूं और लीखों का अतिक्रमण देखने को मिल रहा है. इस समस्या से निजात पाने के लिए लड़की हेयरकेयर एक्सपर्ट के पास जाती है, जहां एक बार बाल झाड़ने पर सैकड़ों जुएं कंघी में फंसकर बाहर आ रही हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को देख यूजर्स के भी होश उड़ गए हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- मुझे यह समझ नहीं आता है कि लोग अपने बालों का ख्याल क्यों नहीं रखते हैं, जबकि दूसरे ने लिखा है- ओह बेचारी बच्ची, इसके साथ इतना बुरा कैसे हुआ? यह भी पढ़ें: Hair Curling Jugad: शख्स ने जुगाड़ से पत्नी के बाल की कर्ल, लोगों ने कहा- 'यह टेक्निक देश से बाहर नहीं जानी चाहिए'

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by THE LICE ANGELS (@theliceangels)

बताया जा रहा है कि बच्ची कई सालों से सिर में लाखों जूओं और लीखों को लेकर घूम रही थी, जब यह समस्या हद से ज्यादा बढ़ गई तब उसके माता-पिता उसे हेयरकेयर एक्सपर्ट के पास लेकर पहुंचे. वीडियो में बच्ची के सिर पर रेंगटे लाखों जूं और लीखों को नजदीक से दिखाया गया है. हेयरकेयर एक्सपर्ट बच्ची के बालों की हालत दिखाती है, जिसमें एक ही जगह पर सैकड़ों जुएं रेंगती दिख रही हैं. ऐसे में हेयरकेयर एक्सपर्ट बच्ची के बालों का ट्रीटमेंट करती है, जिसके बाद उसके बालों से लीखें और जुएं काफी हद तक कम हो जाती हैं.