![Viral Video: दुकान के अंदर सिगरेट जला रहा था शख्स, पल भर में खुद ही बन गया आग का गोला Viral Video: दुकान के अंदर सिगरेट जला रहा था शख्स, पल भर में खुद ही बन गया आग का गोला](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/04/cigarette-380x214.jpg)
Viral Video: सिगरेट (Cigarette) स्वास्थ्य (Health) के लिए हानिकारक होता है, बावजूद इसके युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में सिगरेट पीने का क्रेज देखा जाता है. हालांकि सिगरेट के नुकसानों से रूबरू कराने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जाते हैं, बावजूद इसके लोग हर फिक्र को सिगरेट के धुएं में उड़ाते नजर आते हैं. सिगरेट का अत्यधिक सेवन फेफड़ों के कैंसर का कारण तक बन जाता है. सिगरेट के तमाम साइड इफेक्ट्स जानने के बावजूद इस लत से अधिकांश लोग छुटकारा पाने में नाकाम हो जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स दुकान के अंदर सिगरेट जलाता है, लेकिन देखते ही देखते वो खुद ही आग का गोला बन जाता है.
इस वीडियो को @OnlyBangersEth नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. कई लोग इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करके लोगों को सिगरेट पीने से बचने की सलाह दे रहे हैं. इसके साथ ही एक यूजर ने पूछा है कि क्या वह लोग अपने फर्श को कैरोसीन से साफ करते हैं. यह भी पढ़ें: मोबाइल से निकलने लगा धुआं, फिर भी शख्स ने टाइप करना नहीं किया बंद, देखें हैरान करने वाला Viral Video
देखें वीडियो-
Smoking kills pic.twitter.com/DVwpU0otyy
— OnlyBangers (@OnlyBangersEth) April 5, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पहले दुकान के अंदर सोफे पर बैठा दिखाई देता है, फिर अचानक से वह खड़ा होकर दुकान में टेबल के पास आता है और सिगरेट निकालकर उसे लाइटर से जलाने लगता है. जैसे ही उसकी लाइटर से सिगरेट जलती है, अचानक तेज आग के साथ खुद शख्स भी आग का गोला बन जाता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 3.4M व्यूज मिल चुके हैं.