Viral Video: कमल में छुपकर शादी के स्टेज पर एंट्री ले रहा था कपल, तभी लग गई आग और फिर जो हुआ...
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कमल के भीतर छुपकर कपल शादी के स्टेज पर एंट्री ले रहा था, तब उसमें आग लग जाती है और अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है.
Viral Video: वेडिंग सीजन (Wedding Season) में सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन शादियों से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) अपने स्पेशल डे को यादगार बनाने के लिए कुछ न कुछ हटके और अलग करने की कोशिश करते हैं. आज के इस आधुनिक दौर में शादी सिर्फ सात फेरे लेने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अब लोग शादी में हर चीज को हटके और फिल्मी बनाने की कोशिश करने लगे हैं, ताकि उनकी शादी काफी समय तक सुर्खियों में रहे. दूल्हा-दुल्हन की एंट्री से लेकर वरमाला और डांस तक, हर चीज को स्पेशल बनाने की कोशिश की जाती है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कमल (Lotus) के भीतर छुपकर कपल शादी के स्टेज पर एंट्री ले रहा था, तब उसमें आग लग जाती है और अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है.
इस वीडियो को ravi_arya_88 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और यूजर्स ने अपने-अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये फालतू के चोचले करते ही क्यों हो, जबकि दूसरे ने लिखा है- सस्ते पायरो लगाओगे तो ऐसा ही होगा. यह भी पढ़ें: Bride Seen Spitting On Groom's Hand: गुस्से में दुल्हन ने दूल्हे के हाथ पर थूका, वायरल वीडियो देख लोगों में आक्रोश
शादी के स्टेज पर मची अफरा-तफरी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री को यादगार बनाने के लिए कपड़े का एक बड़ा सा कमल बनाया गया था. इसे लेकर प्लान था कि जैसे ही शादी का सीन शुरु हो, कमल धीरे-धीरे खिले और उसमें से दूल्हा-दुल्हन बाहर आएं, लेकिन हुआ इसका उल्टा. इससे पहले कि कमल खिलता और दूल्हा-दुल्हन उसमें से बाहर आते, उसमें आग लग गई. बस फिर क्या था, बंद कमल में आग लते ही शादी के स्टेज पर अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटें देखकर वहां मौजूद लोग कमल को हाथ से खोलकर दूल्हा-दुल्हन को बाहर निकालने लगे.