Viral Video: ट्रेन की टक्कर से घायल हुए नन्हे हाथी का अस्पताल में हुआ इलाज, ठीक होते ही तालाब में मस्ती करते दिखे गजराज

एक नन्हे हाथी का मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी गर्मी से राहत पाने के लिए पूल में खुशी से झूमते हुए और खेलते हुए नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि यह नन्हा हाथी ट्रेन की टक्कर से घायल हो गया था, जिसके बाद उसका मथुरा के अस्पताल में इलाज कराया गया.

पानी में मस्ती करता हाथी (Photo Credits: X)

Elephant Viral Video: जंगल की दुनिया से वैसे तो तमाम जानवरों के वीडियो अक्सर देखने को मिलते रहते हैं, लेकिन उनमें नन्हे जानवरों से जुड़े वीडियो लोगों को काफी पसंद आते हैं. उससे भी ज्यादा दिलचस्प बात तो यह है कि लोग नन्हे हाथियों (Baby Elephant) की अटखेलियों से जुड़े वीडियो न सिर्फ देखते हैं, बल्कि उस पर अपना प्यार भी लुटाते हैं. इसी कड़ी में एक नन्हे हाथी का मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक हाथी गर्मी से राहत पाने के लिए पूल में खुशी से झूमते हुए और खेलते हुए नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि यह नन्हा हाथी ट्रेन की टक्कर से घायल हो गया था, जिसके बाद उसका मथुरा (Mathura)  के अस्पताल में इलाज कराया गया और ठीक होते ही हाथी तालाब में मस्ती करने लगा.

वाइल्ड लाइफ एसओएस ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें बानी नाम के एक नन्हे हाथी को गर्मी से राहत पाने के लिए एक पूल में खुशी से झूमते हुए दिखाया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बानी गर्मियों में पूल-टाइम का आनंद ले रही है! जैसे ही मथुरा के हाथी अस्पताल परिसर में गर्मी का तापमान बढ़ रहा है, बानी की समर्पित देखभाल करने वालों ने उसके लिए एक विशेष सुविधा बनाई है. यह भी पढ़ें: Viral Video: लड़कों की हरकत को देख हाथी को आ गया गुस्सा, सड़क पर खड़ी गाड़ियों को गजराज ने बनाया निशाना

तालाब में मस्ती करता नन्हा हाथी

इस कैप्शन में आगे लिखा गया है- बानी के लिए एक खोदा हुआ मिट्टी का तालाब बनाया गया है, जो हर रोज ताजे, ठंडे पानी से भरा होता है और यह पूल बानी को गर्मी से ताजगी भरी राहत देता है. बानी अपनी सूंड का उपयोग करके खुद पर और आस-पास के लोगों पर पानी फेंक सकती है. इसके अलावा मिट्टी से स्नान उसकी त्वचा पर एक सुरक्षात्मक परत बनाता है, जो उसे सूरज की किरणों से बचाता है.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि यह नन्हा हाथी तालाब में अटखेलियां कर रहा है और उसकी क्यूटनेस लोगों को काफी पसंद आ रही है. बताया जा रहा है कि 9 महीने की बानी उत्तराखंड में ट्रेन की टक्कर का शिकार हो गई थी, जिससे उसकी रीढ़, कूल्हों और पैरों में गंभीर चोटें आई थीं. आखिरकार उसे मथुरा के अस्पताल ले जाया गया और वहां उसका इलाज किया गया.

Share Now

\