Viral Video: ‘आप बहुत सेक्सी हो, दोस्ती करोगे?’ दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान एक व्यक्ति ने रूसी व्लॉगर को किया परेशान
रूसी व्लॉगर कोको (Photo Credits: YouTube)

Viral Video: एक रूसी महिला (Russian woman) जो अपने यूट्यूब पेज 'कोको इन इंडिया' (Koko in India) के लिए जानी जाती है. वो हाल ही में दिल्ली के लोकप्रिय स्ट्रीट मार्केट (street market) सरोजिनी नगर (Sarojini Nagar) में लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) कर रही थी, तभी एक व्यक्ति ने उससे बातचीत करने और उससे पूछने की कोशिश की कि क्या वह उसकी दोस्त बनेगी. कोको (Koko) के लिए उसका अप्रोच प्रशंसक या दोस्ती वाला नहीं, बल्कि बिल्कुल असहज था. शुरुआत में शख्स ने उसका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कहा कि वो उसका फैन है और उसके वीडियोज का नियमित दर्शक है. जब कोको मार्केट में लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी, तब शख्स ने पूछा कि क्या आप मेरे दोस्त बनोगे? बातचीत के कुछ देर बाद वो अभद्र टिप्पणी करता है और कहता है कि वैसे आप बहुत सेक्सी हो, क्या आप फ्रेंड बनना पसंद करोगे?

इसके बाद रुसी व्लॉगर ने इस घटना के वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया, जिसमें दिखाया गया है कि वह असहज हो रही थी और वहां से भाग जाना चाहती थी. जैसे ही उस शख्स ने उसके साथ छेड़खानी और अभद्र व्यवहार करने की कोशिश की, उसने पीछा करने वाले शख्स को ओके, बाय-बाय कहकर बातचीत खत्म की.

देखें वीडियो-

कोको का पीछा करता शख्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Koko (@koko_kvv)

बताया जा रहा है कि बाजार में हुई घटना के बाद कोको लगभग तीन दिनों के लिए ऑफलाइन हो गईं, फिर गुरुवार को वो सोशल मीडिया पर ऑनलाइन आईं. कोको का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि शुरुआत में यूट्यूबर अपने ऑनलाइन दोस्तों और फॉलोअर्स से कहती है कि नमस्ते मेरे दोस्तों, मेरा नाम कोको है और ये मेरा व्लॉग है, उसके बाद एक शख्स उसका पीछा करते हुए आता है और दोस्ती करने के लिए कहने लगता है. यह भी पढ़ें: Men Help Elderly Woman: ट्रैफिक के बीच पुरुषों ने बुजुर्ग महिला को सुरक्षित सड़क पार करने में मदद की, देखें वीडियो

गौरतलब है कि कोको को क्रिस्टीना के नाम से भी बुलाया जाता है, जो रूस की रहने वाली हैं. कोको एक लोकप्रिय इंटरनेट इन्फ्लुएंसर हैं और सोशल मीडिया पर उसके फॉलोअर्स की लिस्ट काफी लंबी है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 70,000 लोग फॉलो करते हैं, जबकि यूट्यूब पर उनके दर्शकों की संख्या 200k से भी ज्यादा है.