मर्दानगी बढ़ाने के लिए यहां पुरुष सांप की ऐसी चीज को पीते हैं जिसे जानकार आप दंग रह जाएंगे
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-Pixabay)

फिट रहना और खुबसूरत दिखना सभी की ख्वाहिश होती है. इसके लिए लोग घरेलु से लेकर तमाम तकीनीकी तरीके अपनाते हैं. महिलाएं जहां इसके लिए ब्यूटी पार्लर का सहारा लेती हैं तो पुरुष भी इस दौड़ में पीछे नहीं है, वे तमाम तरीके के हथकंडे अपनाते हैं. खूबसूरती और मर्दानगी बढ़ाने के कई तरीको के बारे में आपने सुना होगा, उनमें से कुछ तरीके अटपटे भी होंगे, पर हम जो तरीका आपको बताने वाले हैं उससे आप जरुर चौंक जाएंगे, और आप के लिए यकीन करना मुश्किल होगा कि क्या वाकई ऐसा कुछ है या नहीं.

खूबसूरती और मर्दानगी बढ़ाने के लिए सांप के खून को प्रयोग में लाया जाता है. वियतनाम की राजधानी हनोई में खूबसूरती और मर्दानगी के लिए सांप का खून पिया जाता है. यहां के लोग पार्लर जैसी जगहों पर न जाकर रेस्टोरेंट में सांप का खून पीने जाते हैं. इससे उनकी खूबसूरती और मर्दानगी बढ़ती है.

यहां के लोगों का कहना है कि साँप का मांस व उसके खून पीने से मर्दानगी बढ़ती है. इसलिए यहां अजगर से लेकर जहरीले कोबरा का भी मीट आसानी से मिल जाता है और उन्हें रेस्टोरेंट में परोसा भी जाता है और उसी के साथ सांप का खून भी. जब ये लोग सांप के खून को पीते हैं, तो पहले उसका सिर काटकर अलग कर देते है जिससे सांप का जहर खत्म हो जाता है तुरंत ही उसका खून पी जाते हैं. उनका मानना है जब तक सांप जिन्दा रहते हैं तब तक उनका खून खराब नहीं होता है. साथ ही ऐसा माना जाता है की इस सांप के खून से पुरुषों में मर्दानगी बढ़ती है.