Viral Video: पालतू कुत्ते के साथ बेसबॉल खेलते बच्चे का वीडियो हुआ वायरल, क्यूटनेस पर दिल हार गए लोग
कुत्ते के साथ बेसबॉल खेलता बच्चा (Photo Credits: X)

Viral Video: छोटे बच्चों की क्यूटनेस से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसे देखना लोग काफी पसंद करते हैं. उस पर भी अगर बच्चों के साथ पालतू जानवर जुड़ जाए तो फिर क्या बात है. पालतू जानवरों के साथ हंसते-खेलते बच्चों के वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं और लोग जमकर अपना प्यार लुटाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बच्चा अपने पालतू कुत्ते (Pet Dog) के साथ बेसबॉल (Baseball) खेलता नजर आ रहा है. यह वीडियो इतना प्यारा है कि लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो को @_B____S नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बच्चा और उसका कुत्ता एक साथ बेसबॉल खेलते हैं... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 272.1k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: कुत्ते और लड़की के बीच दिखी गजब की दोस्ती, बेस्ट फ्रेंड की तरह खेलते दिखे लुका-छिपी का खेल

पालतू कुत्ते के साथ बेसबॉल खेलता बच्चा

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा अपने पालतू कुत्ते के साथ बेसबॉल खेलता हुआ दिखाई दे रहा है. शुरुआत में बच्चे को गेंद को एक स्टैंड पर रखते हुए और बेसबॉल बैट का इस्तेमाल करके पूरी ताकत से गेंद को मारता है. इसके बाद पालतू कुत्ता हिट की गई गेंद को पकड़ने के लिए भागता है. इस नजारे को देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ रही है.