सोशल मीडिया पर मिलने के बाद दोनों ने सहमती से बनाये यौन संबंध, सुबह पता चला महिला पिशाचिनी है

कुछ दिनों पहले इंग्लैंड में में एक महिला ने दावा किया था की उसने एक भूत के साथ सेक्स किया था, और अब वो उससे शादी करना चाहती है.

सोशल मीडिया पर मिलने के बाद दोनों ने सहमती से बनाये यौन संबंध, सुबह पता चला महिला पिशाचिनी है
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

कुछ दिनों पहले इंग्लैंड में में एक महिला ने दावा किया था की उसने एक भूत के साथ सेक्स किया था, और अब वो उससे शादी करना चाहती है. कुछ इसी तरीके की घटना रूस में घटी जब एक रुसी महिला सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति से मिली और कुछ दिनों के बातचीत के बाद ये अच्छे दोस्त बन गये. कुछ दिनों बाद इन दोनों ने आपसी सहमती से यौन संबंध बनाये. सुबह उठने के बाद उसके प्रेमी ने महिला पर आरोप लगाया की उसकी महिला मित्र पिशाचिनी है. महिला के पुरुष मित्र ने यह भी आरोप लगाया की उसकी प्रेमिका ने उसपर धारदार हथियार से हमला भी किया. महिला का नाम Ekaterina Tirskaya है और वो 22 साल की है. पीड़ित व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दे दी है.

इससे पहले इंग्लैंड में एक महिला ने दावा किया था की उसने एक भूत के साथ सेक्स किया था. महिला का नाम ऐमेथिस्ट रेल्म बताया जा रहा है. महिला ने दावा करते हुए कहा की वह पिछले 9 महीने से अपने भुत प्रेमी के साथ रह रही है. महिला ने बताया कि उसने पहली बार भूत की आवाज सुनी, और भूत ने पिछले हफ्ते उसे शादी के लिए प्रपोज किया. वहीं महिला ने दावा करते हुए सबको हैरान कर दिया है कि वह अब अपने प्रेमी (भूत) के साथ शादी करने वाली है.


संबंधित खबरें

VIDEO: शख्स ने तेंदुए की पूंछ पकड़कर पिंजरे में किया बंद, वन विभाग की टीम रह गई हैरान; कर्नाटक के तुमकुरु जिले की घटना

VIDEO: मीरा भाईंदर में छेड़खानी करनेवाले शख्स की जमकर पिटाई, बिना कपड़े के घुमाया, वीडियो आया सामने

VIDEO: इंसानियत शर्मसार! लाश के पैरों को कपड़ा बांधकर घसीटते दिखे दो शख्स, झांसी के मेडिकल कालेज के पोस्टमार्टम हाउस का वीडियो आया सामने

Bike Stunt in Aarey Colony: मुंबई के आरे कॉलोनी परिसर में बाइक पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, ट्रक से टकराने पर हुई दो युवकों की मौत (Watch Video)

\