Valentine's Day Special Hot Video: अमेरिकी एक्ट्रेस Bella Thorne ने बॉयफ्रेंड को Kiss करके मनाया वैलेंटाइन्स डे, देखें Video
बेला थोर्न (Photo Credits: Instagram)

Valentines Day 2020: अमेरिकी एक्ट्रेस बेला थोर्न (Bella Thorne) सोशल मीडिया पर अपने हॉट (Hot) और बोल्ड वीडियोज (Bold Videos) के चलते अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. हाल ही में बेला ने सोशल मीडिया पर अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ वैलेंटाइन्स डे मानती हुईं नजर आ रही हैं. इस वीडियो को इंटरनेट पर काफी सारे लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं. वीडियो में बेला बाथटब के पास बैठी दिख रही हैं और उनकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई है.

इसी के साथ उनके बॉयफ्रेंड उन्हें गुलाबों से सजा गुलदस्ता गिफ्ट करते हैं और पट्टी उतारने पर बेला देखती हैं कि उनके लिए पूरे रूम को गुलाबों से सजाया गया है. ये देखकर वो बेहद खुश हो जाती हैं और उन्हें किस करती हैं. ये भी पढ़ें: Pornhub के लिए XXX फिल्म बना चुकी एक्ट्रेस बेला थोर्न ने हॉट बिकिनी में पोस्ट की बोल्ड फोटोज

 

View this post on Instagram

 

Valentine’s Day early surprise from the most perfect boy @b3nm @doseofroses

A post shared by BELLA (@bellathorne) on

इस वीडियो को शेयर करके बेला ने लिखा, "वैलेंटाइन्स डे का अर्ली सरप्राइज मेरे सबसे चहेते बॉय बेंजामिन मस्कोलो के साथ." Exclusive: वैलेंटाइन्स डे पर इस टीवी एक्ट्रेस ने पोस्ट की न्यूड फोटो, कहा- साधुओं से प्रेरणा लेकर मैंने ऐसा किया

बेंजामिन ने भी बेला के साथ अपनी फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, "अपनी वैलेंटाइन के लिए कुछ गुलाब लेकर आया. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि इस युवा महिला के साथ अपनी जिंदगी को शेयर कर रहा हूं. मैं तुम्हारी कितनी फिक्र करता हूं ये बताने के लिए चाहे जितने भी फूल हो वो कम ही पड़ेंगे."

आपको बता दें कि बेला थोर्न ने मशहूर एडल्ट वेबसाइट पोर्नहब (Pornhub) के लिए XXX फिल्म 'हिम एंड हर' को डायरेक्ट करके मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी थी. इस फिल्म के लिए पोर्नहब द्वारा उन्हें अवॉर्ड भी दिया गया था.