UP के कानपुर में दुकान पर चाय बनाते दिखे योगी सरकार के मंत्री सतीश महाना, देखें वायरल वीडियो
दुकान पर मंत्री सतीश महाना द्वारा चाय बनाते देखे दुकान पर लोगों की एक- एक करके भीड़ उमड़ गई. दुकान पर जाम लोगों ने मंत्री द्वारा चाय बनाने के बाद उनके हाथों की चाय पी. चाय पीने वाले लोगों ने मंत्री के हाथ की चाय पीकर उनकी तारीफ़ भी की.
लखनऊ: योगी सरकार (Yogi Govt) में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना (Satish Mahana) का एक वीडियो वायरल हुआ है. दरअसल शनिवार को वे कानपुर में जनता दरबार ख़त्म करके कही जा रहे थे उनका काफिला काली मंदिर रोड से गुजर रहा था कि सडक की बगल में चाय की एक दुकान देखकर वे चाय पीने के लिए दुकान पर उतर गए. दुकान पर देखा की एक महिला जिसका नाम उर्मिला देवी है वह चाय बना रही हैं. दुकान पर रुकने के बाद मंत्री ने पहले महिला दुकानदार से हालचाल पूछा. इसके बाद वह खुद चाय बनाने लगे.
इस बीच चाय की दुकान पर मंत्री सतीश महाना द्वारा चाय बनाते देखे दुकान पर लोगों की एक- एक करके भीड़ उमड़ गई. दुकान पर जाम लोगों ने मंत्री द्वारा चाय बनाने के बाद उनके हाथों की चाय पी. चाय पीने वाले लोगों ने मंत्री के हाथ की चाय पीकर उनकी तारीफ़ भी की. खबरों के अनुसार उन्होंने करीब 75 लोगों के लिए अपने हाथों से चाय बनाई. यह भी पढ़े: PM Modi in Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम के मुरीद हुए पीएम मोदी, वाराणसी दौरे पर कही यह 7 बड़ी बातें
देखें वीडियो:
दरअसल ऊर्मिला देवी के पति परवेज की कोरोना महामारी से मौत होने के बाद वह खुद चाय की दुकान चला रही हैं. जिससे उसके परिवार का गुजारा हो रहा हैं. वहीं मंत्री महाना ने दुकान से जाते- जाते महिला को उन्हें संभव मदद का वादा किया.