उत्तर प्रदेश: भड़के किंग कोबरा ने दो किलोमीटर तक शख्स का किया पीछा, कुंडली मारकर हथियाई बाइक

जालौन में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, अब तक आपने सांप के बदले के बारे में सिर्फ फिल्मों में ही देखा या सुना होगा. लेकिन असल जिंदगी में सांप के बदले का ऐसा ही एक मामला सामने आया है. एक किंग कोबरा सांप ने बदला लेने के लिए एक शख्स का लगातार 2 किलोमीटर तक पीछा किया और शख्स की बाइक पर कुंडली मारकर उसे हथिया लिया.

किंग कोबरा ( फोटो क्रेडिट- Wikimedia Commons )

उत्तर प्रदेश: जालौन में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, अब तक आपने सांप के बदले के बारे में सिर्फ फिल्मों में ही देखा या सुना होगा. लेकिन असल जिंदगी में सांप के बदले का ऐसा ही एक मामला सामने आया है. किंग कोबरा ने बदला लेने के लिए एक शख्स का लगातार 2 किलोमीटर तक पीछा किया और उसकी बाइक पर कुंडली मारकर उसे हथिया लिया. जी हां ये सुनने में आपको अजीब लग रहा होगा, लेकिन यही सच है. दरसल शख्स ने गलती से सांप की पूंछ पर अपनी मोटरसाइकिल चढ़ा दी थी, जिसकी वजह से सांप भड़क गया था और लगातार दो किलोमीटर तक उसका पीछा किया.

गुड्डू पचौरी नाम का युवक कोबरा को अपना पीछा करता हुआ देखकर घबरा गया, जब सांप युवक के पैर के पास गिरने वाला था, तब गुड्डू अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर सांप से अपनी जान बचाकर भाग निकला. किंग कोबरा एक घंटे से अधिक समय तक बाइक पर कुंडली मारकर बैठा रहा, इस दौरान सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जैसे ही कोई बाइक के करीब जाने की कोशिश करता कोबरा उसे गुस्से से फुफकारने लगता.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: सुपर-फास्ट ट्रेन से निकाला गया 10 फुट लंबा किंग कोबरा, देखें वायरल वीडियो

एक घन्टे तक जब कोबरा बाइक पर से नहीं हटा तो लोगों की भीड़ ने उस पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिसके बाद सांप चुपचाप चला गया और लोगों की जान में जान आई. इस घटना से गुड्डू पचौरी अब भी बहुत डरा हुआ है, उसका कहना है कि सांप उसे ढूंढकर अपना बदला लेकर ही रहेगा.

Share Now

\