उत्तर प्रदेश: साधु के घर में गैस सिलेंडर में लग गई आग, बुझाने के लिए जूझा पुलिस का जवान, VIDEO देख लोग कर रहे हैं तारीफ
उत्तर प्रदेश के संभल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस के एक जवान की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. वैसे वीडियो देखने के बाद आप भी पुलिस के इस जवान की तारीफ जरुर करेंगे. उससे पहले जरा पूरा मामला समझ लीजिए. दरअसल एक साधु के घर में अचानक चाय बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई. कुछ ही पल में आग ने उग्र रूप धारण कर लिया. इसी बीच किसी ने इस घटना की जानकारी पुलिस के हेल्पलाइन नंबर डायल 112 पर दी. जिसके बाद वहीं नजदीक तैनात पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. जिसमें से एक जवान बाहर निकला और घर के अंदर गया. उसने अपनी सुझबुझ का परिचय देते हुए लंबी लकड़ी का सहारा लिया और सिलेंडर को निचे उतरा.
उत्तर प्रदेश के संभल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस के एक जवान की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. वैसे वीडियो देखने के बाद आप भी पुलिस के इस जवान की तारीफ जरुर करेंगे. उससे पहले जरा पूरा मामला समझ लीजिए. दरअसल एक साधु के घर में अचानक चाय बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई. कुछ ही पल में आग ने उग्र रूप धारण कर लिया. इसी बीच किसी ने इस घटना की जानकारी पुलिस के हेल्पलाइन नंबर डायल 112 पर दी. जिसके बाद वहीं नजदीक तैनात पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. जिसमें से एक जवान बाहर निकला और घर के अंदर गया. उसने अपनी सुझबुझ का परिचय देते हुए लंबी लकड़ी का सहारा लिया और सिलेंडर को निचे उतरा.
इस दौरान सिलेंडर से आग की लपटें लगातार निकलती रहीं. फिर पुलिस के जवान ने मोटे कपड़े का सहारा लिया. पहले तो उस मोटे कपड़े को पानी में भिगाया और फिर सावधानी से सिलेंडर के चारो तरफ लपेटते हुए जहां से गैस निकल रही थी उसे बंद कर दिया. जिसके बाद सिलेंडर से आग निकलना बंद हो गया. पुलिस के जवान ने जिस तरह से अपनी जान को जोखिम डालकर आग पर काबू पाया. उसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
हादसे की देखें वीडियो:-
वहीं पुलिसकर्मी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. वहीं आग पर समय पर काबू पा लेने से एक बड़ा हादसा टल गया. अगर आग की लपटें उठती तो भयावह हादसा हो सकता था.