Viral Video: अंकल ने हद कर दी! अनार को सीधे सिर पर रखकर जलाया, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर आएं दिन ऐसे वीडियो सामे आते है, जो काफी मजेदार होते है, कई वीडियो खराब भी होते है. युवा रील बनाने के लिए कुछ भी करते हुए नजर आते है. अब ऐसे में एक बुजुर्ग अंकल के वीडियो ने सोशल मीडिया में धमाल मचाया है.

Credit-(Instagram)

Viral Video: सोशल मीडिया पर आएं दिन ऐसे वीडियो सामे आते है, जो काफी मजेदार होते है, कई वीडियो खराब भी होते है. युवा रील बनाने के लिए कुछ भी करते हुए नजर आते है. अब ऐसे में एक बुजुर्ग अंकल के वीडियो ने सोशल मीडिया में धमाल मचाया है. इस वीडियो में आप देख सकते है की एक युवक जमीन पर एक पटाखे का अनार जला रहा है.

इसी दौरान वहां एक बुजुर्ग अंकल पहुंचते है और उस अनार को उठाकर अपने सिर पर रखते है और अनार से तेज अंगारे निकलते है. ये वीडियो भले ही लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लेकिन इसमें बुजुर्ग की लापरवाही भी देखी जा सकती है. अनार सिर पर रखने के कारण बड़ा हादसा भी हो सकता था. ऐसा लग रहा है, जैसे ये बुजुर्ग नशे में था. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर whatthe.duck__memes नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Viral Video: रील बनाने के लिए युवक ने की बेवकूफी की हदे पार! सोशल मीडिया पर लोग ले रहे है जमकर मजे

अंकल ने सिर पर जलाया पटाखा 

इस वीडियो को अब तक 88.5 व्यूज मिले है. लोग जमकर इस पर कमेंट भी कर रहे है. एक ने लिखा ,' अगले दिन अंकल को अपने सिर पर कुआं दिखेगा, दुसरे ने लिखा ,'पॉवर ऑफ़ दारु, तीसरे ने लिखा ,' अगर बम होता तो बाल के साथ खाल भी गायब हो जाती. इस वीडियो के कैप्शन में 'पॉवर ऑफ़ ओल्ड मोंक नाम दिया गया है.

 

Share Now

\