अविश्वसनीय! अपने आप चलने लगी घर के बाहर खड़ी बाइक, वीडियो देख आपको भी नहीं होगा अपनी आंखों पर यकीन (Watch Viral Video)
अपने आप चलने लगी घर के बाहर खड़ी बाइक (Photo Credits: Twitter)

आज के मॉडर्न जमाने में अधिकांश लोग भूत-प्रेत (Ghost) जैसी चीजों पर विश्वास नहीं करते हैं, लेकिन ऐसी कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं जिन्हें नकारात्मक शक्तियों (Negative Energies) से जोड़कर देखा गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक बेहद हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देख आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा और आप इस घटना को भूत-प्रेत इत्यादि से जोड़कर देखने पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, वायरल हो रहे डरावने वीडियो (Scary Video) में घर के बाहर खड़ी बाइक रात के अंधेरे में अपने आप चलने (Bike Moves on its own) लगती है और यह सारा वाकया वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो जाता है. वीडियो में इस असामान्य घटना को देख हर कोई दंग रह गया है.

अपने आप चल रही बाइक के इस डरावने वीडियो को अंबर जैदी (Amber Zaidi) नाम की एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना गुजरात की है, जहां घर के बाहर खड़ी बाइक रात के अंधेरे में अपने आप चलने लगती है. इस वीडियो के साथ अंबर जैदी ने कैप्शन लिखा है- 'कैमरे में कैद हो गया वरना कोई यकीन नहीं करता.' कुछ घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2.7K व्यूज मिल चुके हैं. इस घटना को कई लोग भूत-प्रेत से जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि वीडियो को एडिट किया गया है. यह भी पढ़ें: Haunted Story of Delhi: द्वारका के इस पेड़ में बसती है एक महिला की आत्मा! जानिए इसके पीछे की डरावनी कहानी

देखें वीडियो-

बहरहाल, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर के सामने दो बाइक खड़ी है. कुछ देर तक बाइक अपनी जगह पर जस की तस नजर आती है, लेकिन अचानक एक बाइक अपने आप चलने लगती है. कुछ दूर जाकर बाइक मुड़ती है और गिर जाती है. हैरत की बात तो यह है कि इस घटना के दौरान कोई भी आसपान नजर नहीं आता है, सिर्फ अंधेरे में यह बाइक चलती हुई दिखाई देती है. इस वीडियो को देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है और वो इसे अविश्वसनीय घटना बता रहे हैं.