Viral Video: भयंकर तूफान के बीच एक-दूसरे को सहारा देते नजर आए दो पक्षी, भावुक करने वाला वीडियो हुआ वायरल
आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश से बचने के लिए जहां लोग हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं तो वहीं बेजुबान पक्षी भी एक-दूसरे को सहारा देते नजर आ रहे हैं. इसका जबरदस्त उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Viral Video: देश के विभिन्न हिस्सों में मॉनसून (Monsoon) के दस्तक देने के साथ ही कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं और तूफान सिर्फ इंसानों को ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षियों को भी प्रभावित कर रही हैं. आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) से बचने के लिए जहां लोग हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं तो वहीं बेजुबान पक्षी भी एक-दूसरे को सहारा देते नजर आ रहे हैं. इसका जबरदस्त उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें भयंकर तूफान के बीच पक्षियों का एक जोड़ा एक-दूसरे को सहारा देते हुए दिखाई दे रहा है. दोनों अपने पंखों से एक-दूसरे का बैलेंस बना रहे हैं, ताकि वो किसी तरह से इस तूफान में खुद को सुरक्षित रख सकें. भावुक करने वाला यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को @ipskabra ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जीवन में कितने भी आंधी-तूफान आए, जो सच में अपने होते हैं वो मजबूती के साथ खड़े होते हैं. इस वीडियो को अब तक 1.7M व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- परिवार पहले, परिवार हमेशा... दूसरे यूजर ने लिखा है- विपरित परिस्थितियों में तो अपने और पराए की पहचान हो पाती है. यह भी पढ़ें: Monkey Viral Video: बेड पर आराम से लेटकर मोबाइल फोन चलाते बंदर का वीडियो वायरल, अंदाज है उसका निराला
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि खराब मौसम के बीच दो पक्षी एक तार पर बैठे हैं. इस दौरान तेज बारिश और तेज हवाओं का प्रकोप देखने को मिल रहा है. ऐसे में पक्षी एक-दूसरे को अपने पंखों से सहारा दे रहे हैं. दोनों अपने पंखों की मदद से तार पर बैलेंस बनाने की कोशिश कर रहे हैं. भारी बारिश और तूफान के बावजूद दोनों एक-दूसरे को मजबूती से थामे हुए हैं. यह वीडियो लोगों को काफी इमोशनल कर रहा है.