सड़क से गुजरते शख्स के सामने अचानक आ गया टाइगर, फिर जो हुआ... Viral Video देख हैरान हो जाएंगे आप

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर पैदल चलते समय शख्स के सामने अचानक से टाइगर आ जाता है, जिसे देख शख्स की हालत खराब हो जाती है और वो हक्का-बक्का रह जाता है.

शख्स के सामने आया टाइगर (Photo Credits: X)

Tiger Viral Video: जंगल (Forest) में रहने वाले शेर, बाघ, चीता और तेंदुआ जैसे खूंखार जानवरों से न सिर्फ अन्य जानवर (Animals) खौफ खाते हैं, बल्कि उन्हें देख इंसानों की भी हालत खराब हो जाती है. ये खौफनाक जानवर किसी को भी पल भर में मौत के घाट उतारने की क्षमता रखते हैं, इसलिए इन जानवरों से सामना होने पर हर कोई उल्टे पैर भागने में ही अपनी भलाई समझता है. ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सड़क पर पैदल चलते समय शख्स के सामने अचानक से टाइगर (Tiger) आ जाता है, जिसे देख शख्स की हालत खराब हो जाती है और वो हक्का-बक्का रह जाता है.

इस वीडियो को एक्स पर @ParveenKaswan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- क्या वह जीवित सबसे भाग्यशाली व्यक्ति है? ऐसा लगता है कि टाइगर को इसकी कोई परवाह ही नहीं है. कॉर्बेट से... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 704.6k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- यह देवी की कृपा है शख्स पर, जबकि दूसरे ने लिखा है- टाइगर का उपवास था. यह भी पढ़ें: Viral Video: सर्कस में करतब दिखाने के दौरान बाघ ने किया ट्रेनर पर हमला, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स बड़े ही आराम से सड़क पर पैदल चल रहा है. वो जैसे ही कुछ दूरी पर आगे बढ़ता है, वैसे ही अचानक से उसके सामने टाइगर आ जाता है. हालांकि गनीमत तो यह रही कि टाइगर की नजर शख्स पर नहीं पड़ा और वो तेजी से दौड़ते हुए दूसरी तरफ निगल गया, जबकि टाइगर को सामने देख शख्स फौरन पीछे की तरफ चलने लगा और कुछ समय तक वहीं पर खड़ा रहा.

Share Now

\