20 से भी ज्यादा भूतों के साथ सेक्स करने का इस महिला ने किया दावा, रचाने जा रही है भूत से शादी

भूत का नाम सुनते ही लोगों के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. भूत देखना तो दूर की बात है भूत का नाम सुनते ही लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. वहीं एक महिला 20 भूतों के साथ हमबिस्तर होने का का दावा कर रही है. ये सुनने में बहुत अजीब लग रहा है लेकिन ये हम नहीं बल्कि ये महिला खुद कह रही है...

एमेथिस्ट रेल्म, (फोटो क्रेडिट्स: Youtube)

भूत देखना तो दूर की बात है, भूत का नाम सुनते ही लोगों के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. तो वहीं एक महिला 20 भूतों के साथ हमबिस्तर होने का का दावा कर रही है. ये सुनने में बहुत अजीब लग रहा है लेकिन ये हम नहीं बल्कि ये महिला खुद कह रही है. एमेथिस्ट रेल्म (Amethyst Realm) नाम की 27 वर्षीय ब्रिटिश महिला ने ये दावा किया है कि वह पिछले 11 सालों में 20 भूतों के साथ सेक्स कर चुकी है. इंग्लैंड (England) के ब्रिस्टल (Bristol) में रहने वाली एमेथिस्ट एक तांत्रिक हैं. यही नहीं एमेथिस्ट अपने प्रेमी भूत के साथ शादी में करने वाली हैं. उन्होंने अपनी शादी की सभी तैयारियां कर ली है.

ये बहुत ही हैरान कर देने वाली बात है कि एमेथिस्ट को नहीं पता कि जिस भूत से वो शादी करने वाली हैं वो पुरुष है या महिला. उन्होंने बताया कि 9 महीनों तक साथ रहने के बाद भूत ने उन्हें प्रपोज किया. एमेथिस्ट ने ये भी बताया कि भूत के घुटने नहीं है इसलिए उसने बैठकर प्रपोज नहीं किया. जब उसके प्रेमी भूत ने उसे प्रपोज किया तो, एमेथिस्ट ने उसकी आवाज पहली बार सुनी और उसकी आवाज से मोहित होकर उसे शादी के लिए हां कर दी.

यह भी पढ़ें: ऐसे जानिए कहीं आपके घर में या आस पास कोई प्रेत या आत्मा तो नहीं?

एमेथिस्ट का कहना है कि भूतों के साथ हमबिस्तर होना इंसानों के साथ हमबिस्तर होने से ज्यादा संतुष्टिदायक है. उनका कहना है कि जब वो ऑस्ट्रेलिया गई थीं तब वहां उन्हें एक आत्मा के होने का एहसास हुआ. एक आवाज आई जो सिर्फ उन्हें ही सुनाई दे रही थी, तभी उनकी भूत से दोस्ती हुई. आपको बता दें की एमेथिस्ट ने एक भूत के लिए पति को छोड़ दिया.

Share Now

\