सावधान: एटीएम से पैसे निकालने से पहले जरूर देखें ये वीडियो, नहीं तो हो सकता अकाउंट खाली
आजकल एटीएम मशीन से जुड़ी धोखाधड़ी आए दिन सुनने को मिलती रहती है. चोर चोरी के लिए ऐसी तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. हाल ही में सोशल मीडिया पर दिल्ली के कैनरा बैंक के एटीएम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
आजकल एटीएम मशीन से जुड़ी धोखाधड़ी आए दिन सुनने को मिलती रहती है. चोर चोरी के लिए ऐसी तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. हाल ही में सोशल मीडिया पर दिल्ली के कैनरा बैंक के एटीएम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स एटीएम मशीन के बटन के ऊपर वाली खाली पतली सी जगह पर लगा हुआ सीसीटीवी कैमरा और बैटरी निकालता है. ये कैमरा एटीएम कार्ड का नंबर पता लगाने के लिए लगाया गया है. जो भी शख्स पैसे निकालते वक्त अपना एटीएम कार्ड इन्सर्ट करेगा उस कैमरे में एटीएम कार्ड का क्लोन और आपके द्वारा डायल किया गया पीन रिकॉर्ड हो जाएगा. एटीएम मशीन में एक सेंटिंग कर रखी है. जिससे आपके एटीएम कार्ड का क्लोन क्रिएट कर सारे पैसे निकाले जा सकते हैं. यह विडियो हर बंदे के लिए देखना जरूरी है. अपने एटीएम वाले दोस्तों के साथ भी शेयर करें. यह विडियो Rosy नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. यह एटीएम दिल्ली का है. जहां केनरा बैंक के एक एटीएम में यह कारनामा किया गया.
देखें वीडियो:
ट्वीट का कैनरा बैंक ने दिया जवाब:
यह भी पढ़ें: जब ATM से बिना निकाले ही अकाउंट से कट जाएं रकम तो घबराएं नहीं, अपनाएं यह आसान तरीका मिल जाएंगे पैसे
इस ट्वीट का कैनरा बैंक ने जवाब एक ट्वीट के जरिए दिया है कि,' उन्होंने बताया कि कस्टमर्स की सेफ्टी को लेकर वो काम कर रहे हैं. किसी भी तरह का डाटा चोरी नहीं हुआ है. केनरा बैंक हालांकि जल्द ही पैसे निकालने को लेकर ओटीपी सर्विस भी शुरू करने वाला है. अब वीडियो हर एक एटीएम यूजर के लिए सीख बना हुआ है.