कहते है प्रकृति के नियम कायदे सभी को मानने चाहिए. लेकिन जब आप किसी कमजोर जानवर पर हमला होते हुए देखेंगे तो आप क्या करेंगे. क्या आपकी प्रतिक्रिया प्रकृति के अनुरूप होगी? हालांकि अधिकतर लोग यही कहेंगे की सबसे पहले उस जानवर को बचाना फर्ज है. लेकिन अगर आप ऐसा करने से क्या आप प्रकृति के चक्र को नहीं तोड़ रहे है? दरअसल एक अजगर (Python) द्वारा हिरण (Deer) के बच्चे को जिंदा निगलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस क्लिप में एक आदमी को एक पेड़ की शाखा की मदद से हिरण को अजगर के चंगुल से बचाते हुए देखा जा सकता है.
‘जाको राखे साइयां मार सके न कोई’ ये कहावत को सच साबित करते हुए शख्स बार-बार एक पेड़ की शाखा को अजगर पर तब तक मारता है जब तक वह डरे सहमे हिरण के बच्चे को छोड़ नहीं देता है. वीडियो में साफ देख जा सकता है कि हिरण अजगर की पकड़ से बाहर निकलते ही बड़ी तेजी से दूर भागता है. जिसके बाद रेंगने वाला जीव भी पास की झाड़ियों में चला जाता है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी. दरअसल अधिकांश लोग वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को सही बता रहे है, जबकि कई ऐसे भी है जो इसे प्रकृति के नियम में हस्तछेप करार दे रहे है.
इस वीडियो को ट्विटर पर एक सवाल के साथ साझा किया गया है "आपको क्या लगता है? आदमी सही था या गलत?" जिसके भिन्न-भिन्न मत लोग सोशल मीडिया पर साझा कर रहे है.
What do you think? The man was right or wrong?#wildlife #wildlifephotography #jimcorbett #tuesdayvibes @NalinYadavIFS @SudhaRamenIFS @JamirShaikh_IFS @vikas_yadav_ifs @ParveenKaswan @s_singh_ifs @SmithamolMS @NatGeoIndia @NatGeoPhotos @susantananda3 pic.twitter.com/ZPmAJIjVNI
— Vineet Vashist (@_VineetVashist) June 2, 2020
ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रिया-
When you have a choice between kindness & right, always be kind.
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 2, 2020
ऐसे समय पर कोई क्या करता?
So, even if the python was eating a man or a human child are we supposed to leave them alone?? Even we are are food for the python! When one gets to see such a visual, the first instinct is to save someone's life otherwise a person like me would get never-ending sleepless nights!
— Nupur (@emailextra) June 2, 2020
मै आपके शब्दों का पूर्णतः समर्थन करता हूं । कोई भी आदमी कैसे किसी निरीह प्राणी को ऐसे तकलीफ में देख सकता है।
मै मानता हूं प्रकृति अपने अनुसार चलती है पर आखों से देखने के बाद ये सहन नहीं होता
— ANUJ MAHESHWARI (@Anuj50404056) June 2, 2020
प्रकृति को अकेला छोड़ दिया जाए?
They better be left alone.
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) June 2, 2020
बहुत गलत!
Very wrong, we should NOT interfere with the ways nature or wold. It should take it's own course. This is not kindness, this is detrimental to both the animals and interferes with their behaviour.
— Vibhavari (@Vibhavaripn) June 2, 2020
1.This is not human life issue
2.The chronic effects hv a bigger impact in nature than immediate consequence
3.Humans shuldn't interfere in the wild. No amount of ethical evangelism can nullify this.
4. If u do this, then why not save a cockroach frm the grasp of a lizard?
— Cleansing Shampoo (@sampa_tweets) June 2, 2020
इंसान का कर्म!
हिरण का किस्मत था बचना
अजगर का नसीब था भूका रहना
इंसान का कर्म था बचाना
— Ravi Pawar (@Ravi_pawar_007) June 2, 2020
अजगर शाकाहारी नहीं है!
Python may lose its life, by losing its prey. Python is not Vegetarian like deer. It has to hunt for food & survival. No predator will be alive if we keep on saving their prey.
— Sai Kiran (@saikiran_b) June 2, 2020
वीडियो में दिख रहे शख्स ने हिरण को बचाकर सही किया या गलत, यह हम फैसला नहीं कर सकते है. इस घटना को किसी ने अपने गाड़ी में बैठकर शूट किया है. ऐसे में सड़क के बीच में तड़प रहे हिरण के बच्चे को शायद वहां से गुजरते हुए शख्स ने इंसानियत के नाते बचाया है.