Strawberry Biryani Memes And Jokes: पाकिस्तानी शख्स ने बनायी स्ट्रॉबेरी बिरयानी, ट्विटर पर लोगों ने लगाई फटकार, देखें रिएक्शन्स

इंटरनेट पर रोजाना अजीब अजीब कंटेंट और फ़ूड कॉम्बिनेशन का सामना होता है. सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा खाने पर अजीब अजीब एक्सपेरिमेंट्स सामने आते रहते हैं. लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है. जब खाने में एक्पेरिमेंट्स की बात आती है तो इसे एक्सपर्ट्स या कुकिंग में गुणी लोगों पर छोड़ देना चाहिए.

स्ट्रॉबेरी बिरियानी, (फोटो क्रेडिट्स: ट्विटर )

इंटरनेट पर रोजाना अजीब अजीब कंटेंट और फ़ूड कॉम्बिनेशन का सामना होता है. सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा खाने पर अजीब अजीब एक्सपेरिमेंट्स सामने आते रहते हैं. लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है. जब खाने में एक्पेरिमेंट्स की बात आती है तो इसे एक्सपर्ट्स या कुकिंग में गुणी लोगों पर छोड़ देना चाहिए. क्योंकि नवसीखिए लोग एक्पेरिमेंट के नाम पर डिजास्टर कर देते हैं. जो फ़ूड लवर्स को बर्दाश्त नहीं होता है. सोशल मीडिया पर बिरियानी का एक अजीब फ़ूड कॉम्बिनेशन वायरल हो रहा है, जिस पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. साद नाम केक पाकिस्तानी शख्स ने ट्विटर पर स्ट्रॉबेरी बिरियानी की तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा,'हमने आज घर पर "स्ट्राबेरी बिरियानी" बनायाऔर मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं कि इसके बारे में देसी ट्विटर का क्या कहना है.

जिसके बाद से ट्विटर यूजर्स शख्स को जमकर फटकार लगाने लगे. इस तस्वीर के वाय्राल होने के बाद से ट्विटर जोक्स और मीम्स तेजी से ट्रेंड करने लगे. यह भी पढ़ें: Maggi With Curd: ट्विटर पर शख्स ने दही के साथ मैगी की तस्वीर की शेयर, भड़के यूजर्स, देखें वायरल ट्विट और मीम्स

देखें पोस्ट:

नीचे देखें लोटपोट कर देने वाली प्रतिक्रियाएं:

डराने के लिए बिरियानी बनाया है:

इसके पेट पर बाण मारिए प्रभू:

धनिए से गार्निश करना था स्ट्रॉबेरी से नहीं:

बिरियानी देखकर लोगों ने मुंह बना लिया:

क्या बनाया है?

अपने सिर पर डाल लो:

देखते ही मुंह बिचका लिया:

बता दें कि पिछले दिनों मैगी पानीपुरी, आइसक्रीम डोसा, दही मैगी, कीवी पिज्जा, गुलाब जामुन पैनकेक जैसे कई अजीब फूड कॉम्बिनेशन हैं जो वायरल हुए थे. जिन पर देसी ट्विटर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी थीं.

Share Now

\