Snake Viral Video: बरसात के दिनों (Rainy Season) में बिल से निकलकर सांप (Snake) रिहायशी इलाकों (Residential Areas) तक पहुंच जाते हैं. इंसानी बस्तियों के पास दिखाई देने वाले कई सांप जहरीले (Venomous Snakes) होते हैं जो लोगों को काट भी लेते हैं. इस बीच राजस्थान (Rajasthan) के चुरू (Churu) से सर्पदंश के कारण एक व्यक्ति की मौत का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. खबरों की मानें तो यह शख्स रिहायशी इलाके में सांप के नजर आने के बाद उसे रेस्क्यू करने गया था. शख्स ने खतरनाक किंग कोबरा (King Cobra) को रेस्क्यू कर लिया और जब वो उसे झोले में रखने जा रहा था, तब उसकी जरा सी लापरवाही उस पर भारी पड़ गई. इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया, जिससे पल भर में उसकी मौत हो गई.
यह पूरी घटना वहां मौजूद एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि शख्स कोबरा सांप को रेस्क्यू करने गया था, जिसमें उसे सफलता भी मिली, लेकिन आखिर में सांप के काटने से उसकी मौत हो गई. यह भी पढ़ें: Viral Video: विशालकाय किंग कोबरा को बार-बार छेड़ रहा था शख्स, गुस्साए नागराज ने किया ऐसा पलटवार कि…
देखें वीडियो-
वीडियो राजस्थान के चुरु का है. सांप को पकड़ने आए विनोद तिवाड़ी ने जैसे ही कोबरा को बैग में डाला, कोबरा ने विनोद को काट लिया.
कुछ ही मिनट के भीतर विनोद की मौत हो गई pic.twitter.com/MLUBqa8kH0
— Jitendra Yadav جتندر (@Jitendray050691) September 13, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स जैसे ही कोबरा सांप को बैग में डालता है, वैसे ही उसकी पकड़ कोबरा पर ढीली हो जाती है, जिसके चलते सांप उसे डस लेता है. सांप के काटने के बाद भी शख्स अपना हाथ झटकते और सांप के जहर को चूस कर निकालते हुए नजर आ रहा है. बताया जा रहा है सांप के काटने के बाद शख्स को समय पर इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाया गया, जिसके कारण उसे समय पर जहर का एंटीडॉट नहीं मिला और उसकी मौत हो गई.