Shocking Video: पानी को चीरते हुए निकली व्हेल मछली को देख समंदर के ऊपर मंडराते पक्षियों का हुआ ये हाल, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
एक व्हेल मछली का हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में पक्षियों का एक समूह समंदर के ऊपर उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है, तभी अचानक पानी को चीरते हुए व्हेल मछली बाहर आती है और उछलते हुए पक्षियों के पास पहुंच जाती है, जिसे देखकर पक्षियों की डर के मारे हालत खराब हो जाती है.
Shocking Viral Video: हर जीव की अपनी अलग प्रवृत्ति और अलग अंदाज होता है, जिसके चलते वो अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं. खासकर अगर समुद्री जीवों की बात करें तो समंदर में कई प्रकार के जीव रहते हैं, जिनमें शार्क (Shark) और व्हेल (Whale) अपने हैरतअंगेज अंदाज के लिए जानी जाती हैं. इसी कड़ी में एक व्हेल मछली का हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में पक्षियों का एक समूह (Gropu of Birds) समंदर के ऊपर उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है, तभी अचानक पानी को चीरते हुए व्हेल (Whale) मछली बाहर आती है और उछलते हुए पक्षियों के पास पहुंच जाती है, जिसे देखकर पक्षियों की डर के मारे हालत खराब हो जाती है.
हालांकि इस वीडियो को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है कि व्हेल उन पक्षियों को अपना शिकार बनाने के इरादे से उनके पास पहुंचती है. हैरान करने वाले इस वीडियो को whales_orcas नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है- पक्षियों का समूह और उनकी बड़ी सी दोस्त. इस वीडियो पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक ने लिखा है- यह काफी मनमोहक नजारा है, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- व्हेल अविश्वसनीय जीव है. यह भी पढ़ें: Viral Video: बाड़े में टब के साथ जमकर मस्ती करते भेड़ का वीडियो हुआ वायरल, देखकर आप भी हंसी से हो जाएंगे लोटपोट
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि कई सारे पक्षियों का एक बड़ा समूह समंदर के ऊपर मंडरा रहा है, तभी कुछ देर बाद अचानक पानी से एक विशालकाय व्हेल मछली निकलती है. पानी से उछलते हुए व्हेल सीधे पक्षियों के पास जा पहुंचती है. इस नजारे को देखकर कुछ देर के लिए ऐसा लगता है, जैसे कि वो उनका शिकार करने के इरादे से उछलती है, लेकिन ऐसा नहीं होता है. व्हेल किसी को नुकसान पहुंचाए बगैर फिर से पानी में चली जाती है.