Sex Toy Accident: वाइब्रेटर को चार्ज पर लगाकर भूलने का महिला को भुगतना पड़ा बड़ा खामियाजा, बोली- बाल-बाल बची जान

एक महिला ने हाल ही में रेडिट पर दावा किया कि एक वाइब्रेटर ने उसके अपार्टमेंट को लगभग जला दिया था, जब उसने गलती से अपने बिस्तर पर सेक्स टॉय को चार्जिंग पर लगाकर उसे अनप्लग करना भूल गई. महिला ने रेडिट कन्फेशंस सेक्शन में इस घटना को हेडलाइन 'मैंने लगभग एक वाइब्रेटर से खुद को मार डाला' के साथ बताया...

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Sex Toy Accident: यौन संतुष्टि के लिए कई लोग सेक्स टॉय का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके उपयोग को लेकर जरा सी लापरवाही भारी भी पड़ सकती है. दरअसल, एक महिला ने हाल ही में रेडिट (Reddit) पर दावा किया कि एक वाइब्रेटर (Vibrator) ने उसके अपार्टमेंट को लगभग जला दिया था, जब वो गलती से अपने बिस्तर पर सेक्स टॉय को चार्जिंग पर लगाकर उसे अनप्लग करना भूल गई. महिला ने रेडिट कन्फेशंस (Confessions) सेक्शन में इस घटना को हेडलाइन 'मैंने लगभग एक वाइब्रेटर से खुद को मार डाला' के साथ बताया… हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला किस ब्रांड के वाइब्रेटर का इस्तेमाल कर रही थी, क्योंकि उसने सिर्फ इतना बताया है कि उसने 70 डॉलर में सेक्स टॉय (Sex Toy) खरीदा था.

महिला ने कहा कि वो काफी नशे में थी और वाइब्रेटर को चार्जिंग पर लगाकर उसे अनप्लग करना भूल गई. महिला ने कहा कि मैं बहुत बेवकूफ हूं. मैंने कुछ हफ्ते पहले ही एक लाइब्रेटर का इस्तेमाल किया और उसे अपने बिस्तर पर छोड़ दिया. मैं अकेले रहती हूं और मैं उसे अनप्लग करना भूल गई. मैं कल रात बहुत नशे में थी और वाइब्रेटर की तरफ मेरा ध्यान नहीं रहा. चार्जिंग पर लगे होने के कारण यह पूरी तरह से पिछल गया और मेरा पूरा अपार्टमेंट जले हुए प्लास्टिक की तरह महकने लगा. यह भी पढ़ें: Sex Act In Plane: आसमान में प्लेन के अंदर कपल से नहीं हुआ कंट्रोल, फ्लाइट में ही किया सेक्स, वीडियो हुआ वायरल

महिला ने आगे कहा कि वाइब्रेटर उसके अपार्टमेंट को जला सकता था. मैं ईमानदारी से सोचती हूं कि यह मेरे पूरे अपार्टमेंट को आग लगाने ही वाला था, जो शर्मनाक और भयावह दोनों हो सकता था. रेडिट यूजर ने लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि हमेशा अपने वाइब्रेटर को अनप्लग करें और इसके साथ अपनी पोस्ट को समाप्त किया. महिला के इस पोस्ट ने कई रीडर्स को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि अगर सेक्स टॉय को चार्ज करने के लिए छोड़ दिया जाए और उसे अनप्लग न किया जाए तो ऐसा कुछ हो सकता है.

पाठकों में से एक ने कमेंट करते हुए कहा कि आपको निश्चित रूप से ब्रांड के ग्राहक सेवा से संपर्क करना चाहिए, जिससे आपको यह मिला है. यह बहुत खतरनाक है. एक अन्य यूजर ने कहा कि यह बहुत खराब डिजाइन की तरह लगता है. वहीं एक महिला यूजर ने कहा कि सात साल पहले उसे भी ऐसा ही अनुभव हुआ था.

Share Now

\