Viral Video: शराब पीते बंदर का वीडियो देख चकराया लोगों दिमाग, बोले- आदिपुरुष देखकर आया, सिरदर्द कर रहा है दूर
शराबी बंदर (Photo Credits: Twitter)

Monkey Drinks Alcohol: बंदरों (Monkey) को इंसानों का पूर्वज कहा जाता है, क्योंकि वो इंसानों की तरह नकल उतारने में माहिर होते हैं. इसके साथ ही वो इंसानों की तरह कई काम आसानी से कर लेते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें कभी बंदर बर्तन-कपड़े धोते नजर आते हैं तो कभी इंसानों की तरह कोई और काम करते हुए दिखाई देते हैं. इसी कड़ी में बंदर का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बंदर इंसानों की तरह ग्लास में शराब (Alcohol) लेकर पी रहा है. बंदर को इस तरह से शराब पीते (Monkey Drinking Alcohol) देख यूजर्स कह रहे हैं कि वो 'आदिपुरुष' देखकर आया है और शराब पीकर अपना सिरदर्द दूर कर रहा है. इस वीडियो को देखकर यकीनन आपकी हंसी छूट जाएगी.

इस वीडियो को ट्विटर पर @HasnaZarooriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ मजाकिया अंदाज में कैप्शन लिखा है- ये अभी आदिपुरुष देखकर आया है, सिरदर्द दूर कर रहा है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 52.7k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- नाप तोल कर ले रहा है, जबकि कुछ लोगों ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है. यह भी पढ़ें: Monkey Drinks Wine: दुकान से सिगरेट लेकर भाग रहा था नशेड़ी बंदर, लोगों ने शराब पिला कर किया शांत, वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर अपने हाथ में प्लास्टिक का गिलास लेकर बैठा है और एक शख्स बोतल से उसकी गिलास में शराब डालता है, फिर बंदर एक ही सांस में पूरी शराब गटक जाता है. वो इस तरह से शराब पीता है, जैसे कि वो बहुत बड़ा पियक्कड़ है. गिलास से शराब खत्म होने के बाद शख्स दोबारा उसकी गिलास में शराब डालता है और बंदर फिर से एक सांस में शराब पी लेता है. दो पैग लेने के बाद वो शांत हो जाता है.