तेज रफ्तार में आती सुपरफास्ट ट्रेन को देख पटरी पर बाइक समेत गिर पड़ा शख्स, फिर जो हुआ... देखें Viral Video
रेलवे क्रॉसिंग के दौरान बाल-बाल बचा शख्स (Photo CreditsL Twitter)

Viral Video: कहते है कि जल्दी का काम शैतान का होता है, क्योंकि अक्सर जल्दबाजी में कुछ न कुछ गड़बड़ हो ही जाती है. खासकर, वाहन चलाते समय जल्दबाजी करना या फिर रेल्वे फाटक क्रॉस करने के दौरान नियमों की अनदेखी करना जानलेवा भी साबित हो सकती है. वैसे लोगों से अक्सर अपील की जाती है कि गाड़ी चलाते समय या रेलवे क्रॉसिंग के दौरान नियमों का पालन करें, बावजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डालने से नहीं कतराते हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक सवार जल्दबाजी में रेलवे क्रॉसिंग करने की कोशिश करता है, लेकिन तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही सुपरफास्ट ट्रेन को देख वो बाइक समेत पटरी पर गिर जाता है और अगले ही पल उसके साथ जो होता है, उसे देख हर कोई हैरान हो जाता है.

इस वीडियो को ट्विटर पर @OdishaRail नाम के अकाउंट शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- रानीताल से खुर्दा रोड सेक्शन को 130 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति के लिए अपग्रेड किया गया है, सभी एलएचबी ट्रेनें कल से इस सेक्शन में 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है- बाल-बाल बच गया, जबकि कई यूजर्स ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. यह भी पढ़ें: VIDEO: बड़ा हादसा टला! रेल की पटरी पर खंभा छोड़कर भागे मजदूर, ट्रेन को लगानी पड़ी इमरजेंसी ब्रेक

देखें वीडियो-

बताया जा रहा है कि यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदा फाटक बंद होने के बावजूद रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश कर रहा है. वो आधी क्रॉसिंग पार कर लेता है, लेकिन तभी अचानक सामने से सुपरफास्ट ट्रेन आ जाती है और हड़बड़ाकर वो शख्स बाइक समेत पटरी पर गिर जाता है. जैसे-तैसे वो जल्दी से उठकर वहां से भागकर अपनी जान बचा लेता है, लेकिन उसकी बाइक के परखच्चे उड़ जाते हैं.