'RIP Common Sense': पाकिस्तान ने अपने वेदर बुलेटिन में 'लद्दाख' के मौसम का हाल बताने में की ये गलती, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा मजाक

भारत (India) की ओर से अपने वेदर बुलेटिन में गिलगित-बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan) को शामिल किए जाने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नकलची आदत से बाज नहीं आया. इसके जवाब में पाकिस्तान ने अपने वेदर बुलेटिन में भारत के जम्मू-कश्मीर और लद्दाख (Ladakh) का तापमान शामिल किया. हालांकि, इस दौरान पाकिस्तान ने गलती कर दी. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.

पाक की ओर से जारी बुलेटिन में भारत के श्रीनगर, पुलवामा, जम्मू और लद्दाख का तापमान जारी किया गया. हालांकि, इसमें लद्दाख का तापमान बताने में पाकिस्तान से गलती हो गई. दरअसल, बुलेटिन में पाक ने -4 डिग्री तापमान को ज्यादा और -1 डिग्री तापमान कम बताया है. पाकिस्तान ने अपने बुलेटिन में बताया, "लद्दाख में, अधिकतम तापमान -4 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेंटीग्रेड है.

दरअसल माइनस में अंकों के बढ़ने पर उनकी वैल्यू और कम होती जाती है. जबकि पाकिस्तान ने अपने बुलेटिन में -4 डिग्री तापमान को -1 डिग्री तापमान से ज्यादा बताया. अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तान का खूब मजाक उड़ा रहे हैं. कई यूजर्स ने पाकिस्तान को भारत की नकल करने से पहले खुद सीखने की सलाह दी.

यहां देखें रेडियो पाकिस्तान का ट्वीट-

नकल के लिए अकल जरुरी -

मैक्सिमम औकात औत मिनिमम IQ-

पाकिस्तान की खिंचाई-

ट्रोल हुआ पाकिस्तान-

बता दें कि IMD की ओर से वेदर बुलेटिन में गिलगिट-बाल्टिस्‍तान और मुजफ्फराबाद को जगह दी गई थी. इससे पाकिस्तान बौखला उठा है. भारत पाकिस्तान से दो टूक चुका है कि उन इलाकों पर अपना हक ना जताए, जिस पर उसने अवैध तरीकों से जबरन कब्जा किया है.

भारत साफ कह चुका है कि पाकिस्‍तान का इन इलाकों पर कोई हक नहीं है. IMD के डायरेक्‍टर-जनरल मृत्‍युंजय महापात्रा ने कहा था कि  गिलगिट-बाल्टिस्‍तान और मुजफ्फराबाद  का तापमान बुलेटिन में इसलिए शामिल किया गया है क्यों कि वह भारत का हिस्‍सा है.