Ramayan Funny Memes And Jokes: रावण वध से लेकर लक्ष्मण, विभीषण व कुंभकर्ण तक रामायण के इन किरदारों के फनी मीम्स और जोक्स हुए वायरल, जिन्हें देख हंसी से लोटपोट हो जाएंगे आप
जब से टीवी पर रामानंद सागर की रामायण का दोबोरा प्रसारण शुरू हुआ है तब से रामायण के किरदारों पर फनी मीम्स और जोक्स की सोशल मीडिया पर बाढ़ सी आ गई है. भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, रावण, विभिषण और कुंभकर्ण, मेघनाथ जैसे रामायण के तमाम किरदारों के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फनी मीम्स और जोक्स भी लोगों को लगातार हंसा रहे हैं.
Ramayan Funny Memes And Jokes: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown 2) का दूसरा चरण चल रहा है. कोविड-19 (COVID-19) के प्रकोप के चलते लॉकडाउन की घोषणा के बाद से तमाम फिल्मों और डेली सोप की शूटिंग बंद हो गई. लिहाजा लोगों का मनोरंजन करने के लिए दूरदर्शन पर रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के रामायण का प्रसारण शुरू किया गया. टीवी पर लौटा रामायण (Ramayan) न सिर्फ लॉकडाउन के दौरान लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है, बल्कि इस पौराणिक सीरियल ने टीआरपी (TRP) के मामले में भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. शनिवार 18 अप्रैल की सुबह नौ बजे रामायण में रावण वध (Ravan Vadh) का एपिसोड दिखाया गया. रामायण में रावण वध के एपिसोड के साथ ही अधिकांश भारतीय घरों में दशहरे जैसा माहौल बन गया. इसके साथ ही रामायण को लेकर कई फनी मीम्स और जोक्स (Funny Memes And Jokes) सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे.
दरअसल, जब से टीवी पर रामानंद सागर की रामायण का दोबारा प्रसारण शुरू हुआ है तब से रामायण के किरदारों पर फनी मीम्स और जोक्स की सोशल मीडिया पर बाढ़ सी आ गई है. भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, रावण, विभिषण, कुंभकर्ण और मेघनाथ जैसे रामायण के तमाम पात्र घर-घर में लोकप्रियता बटोर रहे हैं. इसके साथ ही इन किरदारों के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फनी मीम्स और जोक्स भी लोगों को लगातार हंसा रहे हैं.
चलिए एक नजर डालते हैं रावण से लेकर लक्ष्मण, विभीषण और कुंभकर्ण तक रामायण के लोकप्रिय पात्रों पर बने फनी मीम्स और जोक्स पर, जिन्हें देखकर यकीनन आप हंसी से लोटपोट हो जाएंगे. यह भी पढ़ें: Ramayan: दूरदर्शन पर रावण वध के बाद वायरल हुए मजेदार मीम्स, लोगों ने लिखा 'हैप्पी दशहरा'
फनी मीम्स और जोक्स-
भरत का यह डायलॉग याद है?
अब इसे किसने बनाया?
अरे मोरी मईया...
विभीषण जी की है...
ये तो कोई मायाजाल लगता है.
राम जी का तीर...
इस अस्त्र का कोई तोड़ नहीं...
क्या लड़कियां इससे सहमत हैं?
यह वाकई मजेदार है
हंसी नहीं रोक पाएंगे...
क्या आप इससे सहमत हैं?
रामायण के फैन ही इसे समझ सकते हैं.
ओह! यह तो अप्रत्याशित था...
रजनीकांत के नजरिए से...
नाना पाटेकर के अंदाज में...
श्रीराम और रावण की वायरल तस्वीर
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी सोशल मीडिया पर कुंभकर्ण और लक्ष्मण को लेकर कई मीम्स वायरल हुए थे, लेकिन लंकापति रावण के वध वाले एपिसोड के बाद से सोशल मीडिया पर रामायण के किरदारों से जुड़े मीम्स और जोक्स की भरमार लग गई. हालांकि अगर आप सोच रहे हैं कि रावण के वध के साथ इस शो का अंत हो गया है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि अभी सिया राम की अयोध्या वापसी, सीता का त्याग, लव कुश का जन्म और सीता के धरती में समाने जैसे कई प्रसंग आने बाकी हैं. रामायण में आने वाले तमाम दिलचस्प मोड़ आगे भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले हैं.