प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 17 सितंबर, अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर देशभर में जश्न और विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस साल, मोदी के जन्मदिन का संयोग विश्वकर्मा पूजा से भी हुआ, और इसी उपलक्ष्य में बिहार के पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें भगवान विश्वकर्मा के रूप में दर्शाया.
पटना के वेद विद्यालय में, प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर का दूध से अभिषेक किया गया और मंत्रों का जाप किया गया. इस प्रतीकात्मक श्रद्धांजलि के दौरान, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी को 'आधुनिक विश्वकर्मा' की उपाधि देते हुए उनकी नेतृत्व क्षमता और देश के विकास में उनके योगदान की सराहना की. सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें कार्यकर्ता पूरे भक्ति भाव से पीएम मोदी की तस्वीर को सम्मानित करते नजर आ रहे हैं.
'PM मोदी आधुनिक भारत के विश्वकर्मा हैं..'
आज विश्वकर्मा पूजा भी है और प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन भी. इसलिए पटना के वेद स्कूल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने PM मोदी की तस्वीर को भगवान विश्वकर्मा के रूप में बनाया और दूध से अभिषेक भी किया. कार्यकर्ताओ ने बताया की 'PM मोदी आधुनिक… pic.twitter.com/vcNoEyqyq5
— NDTV India (@ndtvindia) September 17, 2024
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल प्रधानमंत्री मोदी के प्रति सम्मान प्रकट करना था, बल्कि उनके द्वारा देश के विकास के लिए किए गए कार्यों को भी याद दिलाना था. बीजेपी कार्यकर्ताओं का मानना है कि जिस प्रकार भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि का निर्माण किया, वैसे ही प्रधानमंत्री मोदी आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
आज विश्वकर्मा पूजा भी है और प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन भी। इसलिए पटना के वेद स्कूल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने PM मोदी की तस्वीर को भगवान विश्वकर्मा के रूप में बनाया और दूध से अभिषेक भी किया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि "PM मोदी आधुनिक भारत के विश्वकर्मा हैं। और देश का पूरी दुनिया… pic.twitter.com/BpVbgPLu5K
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 17, 2024
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश के विश्वकर्मा हैं । आज भगवान विश्वकर्मा की जयंती है और प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्मदिन ये साम्य अलौकिक है । प्रभाकर मिश्रा प्रवक्ता भाजपा बिहार प्रदेश pic.twitter.com/OM0NlarGHK
— Prabhakar Kr Mishra (@PMishra_BJP) September 17, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विभिन्न क्षेत्रों में नई ऊंचाइयां हासिल की हैं, और उनके समर्थक उन्हें देश के विकास और उत्थान के प्रतीक के रूप में देखते हैं.