पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार Minahil Malik का 'अश्लील वीडियो' लीक, पीड़िता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार मिनाहिल मलिक का 'अश्लील वीडियो' ऑनलाइन लीक हो गया है. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है और लोगों ने इस पर तीखी टिप्पणियां कीं.

Photo- Instagram/@minahilmalik727

Minahil Malik's 'Obscene Video' Leaked: पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार मिनाहिल मलिक का 'अश्लील वीडियो' ऑनलाइन लीक हो गया है. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है और लोगों ने इस पर तीखी टिप्पणियां कीं. वायरल वीडियो में मिनाहिल को एक दोस्त के साथ व्यक्तिगत क्षण में दिखाया गया है, लेकिन इसकी सत्यता की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. मिनाहिल ने इस वीडियो की सच्चाई को पूरी तरह से नकारते हुए कहा है कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी और एआई (AI) जनरेटेड है.

उन्होंने अपने टि्कटॉक अकाउंट पर एक वीडियो बयान में कहा, "ये वीडियो पूरी तरह से फेक हैं. मैंने इस मामले में एफआईए (FIA) में शिकायत दर्ज करवाई है. जो व्यक्ति इसके लिए जिम्मेदार है, वह जल्द ही गिरफ्तार होगा."

ये भी पढें: Mangalore: देर रात अश्लील वीडियो कॉल करने वाले दुकानदार को महिलाओं ने मारे थप्पड़, देखें वायरल वीडियो

उन्होंने यह भी कहा कि इस लीक के कारण उन्हें और उनके परिवार को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने मिनाहिल के साथ हुए ऑनलाइन उत्पीड़न पर चिंता जताई है, जबकि कुछ ने वीडियो की वैधता और इसके लीक होने के समय पर सवाल उठाए हैं. एफआईए ने भी इस बात की पुष्टि की है कि मिनाहिल ने एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है और इस मामले की जांच चल रही है.

बता दें, यह मामला केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रकार की चुनौतियों और दबावों का प्रतीक है, जिनका सामना सार्वजनिक जीवन जीने वाले व्यक्तियों को करना पड़ता है.

Share Now

संबंधित खबरें

\