Pakistani Girl Viral Memes and Jokes: इस लड़की ने बड़े ही स्टाइल में मारा ये डायलॉग, इंटरनेट पर मीम्स और जोक्स वायरल, देखें मजेदार वीडियो

सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल वीडियो को लेकर मीम्स और जोक्स बनते ही रहते है. लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो कुछ दिनों तक हमारे दिलों दिमाग पर हावी रहते हैं. जिन्हें कई बार देखने के बाद भी हमारा मन नहीं भरता और बार बार देखने का मन करता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल गर्ल, (फोटो क्रेडिट्स: ट्विटर वीडियो ग्रैब)

सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल वीडियो को लेकर मीम्स और जोक्स बनते ही रहते है. लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो कुछ दिनों तक हमारे दिलों दिमाग पर हावी रहते हैं. जिन्हें कई बार देखने के बाद भी हमारा मन नहीं भरता और बार बार देखने का मन करता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे पाकिस्तानी (Pakistani) कंटेंट क्रिएटर गीना (dananeerr) ने बनाया है. वायरल वीडियो में गीना ने जिस स्टाइल और अंदाज में डायलॉग कहा उसे देखने के बाद लोग मजाक उड़ाने लगे हैं.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लड़कियां कार के पास सड़क पर डांस कर रही हैं. गीना सेल्फी लेते हुए एक वीडियो बनाती हैं और कहती हैं, 'यह हमारी कार है, यह हम हैं और यह हमारी Pawri (पार्टी) हो रही है.' जिस एक्सेंट में उन्होंने ये डायलॉग मारा उसे इंटरनेट पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से इंटरनेट पर इससे जुड़े मीम्स और जोक्स वायरल हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: Delhi-NCR Earthquake Memes and Jokes : दिल्ली एनसीआर में भूकंप के बाद इंटरनेट पर आयी मीम्स और जोक्स की बाढ़, देखें मजेदार रिएक्शंस

देखें वायरल वीडियो:

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग एक के बाद एक उसी एक्सेंट में वीडियो बना रहे हैं और शेयर कर रहे हैं. आइए देखें कुछ मजेदार वीडियो.

ये हमारी Pawri होरी है:

ये मैं हूं, ये मेरा झूला है और मैं एन्जॉय करी हूँ! i am Swenging!

यहां भी पार्टी हो रही है:

वीडियो देखने के बाद एक शख्स ने मजेदार कमेन्ट किया:

maramaari ho rahi hai:

yeh hamari pawrty ho rhi hai:

टीवी के साथ pawri:

ये हमारा पीएम है!

इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ट्विटर पर मीम्स और जोक्स की बाढ़ आ गई है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स लोटपोट कर देने वाले कमेंट्स कर हो रहे हैं. इस वीडियो को अब तक करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं. आप भी ये वीडियो देखने के बाद अपने आप को हंसने से रोक नहीं पाएंगे.

Share Now

\