चोट लगने के कारण लंगड़कर चल रहा था मालिक, पालतू कुत्ते ने उतारी उसकी नकल (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चोट लगने के कारण शख्स लंगड़ाते हुए चलता है और उसका पालतू कुत्ता उसकी नकल उतारता है.

मालिक की नकल उतारता कुत्ता (Photo Credits: X)

Viral Video: इंटरनेट पर जंगली जानवरों (Wild Animals) के अलावा पालतू जानवरों से जुड़े रोमांचक वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. एनिमल लवर्स (Animal Lovers) अक्सर उनसे जुड़े वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं, इसलिए जानवरों से जुड़े वीडियोज की सोशल मीडिया (Social Media) पर भरमार देखने को मिलती है. पालतू जानवरों में कुत्तों को बेहद ईमानदार और वफादार माना जाता है, जो अपने मालिक के लिए अपनी जान तक न्योछावर करने को तैयार रहते हैं, इसके साथ ही वो घर की अच्छे से रखवाली करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चोट लगने के कारण शख्स लंगड़ाते हुए चलता है और उसका पालतू कुत्ता (Pet Dog) उसकी नकल उतारता है.

इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा गया है- हस्की मालिक के घायल पैर का मजाक उड़ाता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक 1.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: किंग कोबरा सांप पर टूट पड़ा पांच कुत्तों का झुंड, फिर जो हुआ... देखें दिल दहला देने वाला Viral Video

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स के पैर में चोट लगी है और उसके पैर में पट्टी बंधी हुई है. पट्टी बंधे होने के कारण शख्स लंगड़ाते हुए चल रहा है, उसके पीछे-पीछे कुत्ता भी उसकी नकल उतारने लगता है और मालिक की तरह लंगड़ाते हुए चलने लगता है.

Share Now

\