Doctor Offers Sex to Woman: बांझपन का इलाज करने के बहाने अर्ध नग्न डॉक्टर ने महिला के सामने की सेक्स की पेशकश, ऐसे हुआ उसका पर्दाफाश
डॉ. मैजिक फ्लूट नाम से मशहूर 60 वर्षीय इटैलियन स्त्री रोग विशेषज्ञ जियोवानी मिनिएलो महिला मरीज के साथ होटल के कमरे में अर्ध-नग्न अवस्था में पकड़े जाने के बाद इस्तीफा देना पड़ा, जिसे उन्होंने आश्वासन दिया था कि सेक्स करने से वह ठीक हो जाएगी.
Doctor Offers Sex to Woman: हाल ही में एक इटैलियन डॉक्टर (Italian Doctor) को एक महिला मरीज के बांझपन (Infertility) के इलाज के तौर पर सेक्स (Sex) की पेशकश करते हुए पकड़ा गया था. डॉ. मैजिक फ्लूट (Dr Magic Flute) नाम से मशहूर 60 वर्षीय इटैलियन स्त्री रोग विशेषज्ञ (Italian Gynaecologist) जियोवानी मिनिएलो (Giovanni Miniello) को महिला मरीज के साथ होटल के कमरे में अर्ध-नग्न अवस्था में पकड़े जाने के बाद इस्तीफा देना पड़ा, जिसे उन्होंने आश्वासन दिया था कि सेक्स करने से वह ठीक हो जाएगी. दरअसल, एक अंडरकवर इन्वेस्टिगेशन के जरिए मिनिएलो को एक महिला मरीज के साथ पकड़ा गया, जिसे उसने ठीक करने का आश्वासन दिया था. बता दें कि एक इटैलियन टीवी शो द्वारा इसकी जांच शुरु की गई थी, जब महिला ने आरोप लगाया था कि वो मरीजों को सेक्स इलाज की पेशकश करता है.
महिला ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने बिना किसी स्पष्टीकरण के उसके स्तनों को छुआ और उससे कहा कि वह छोटे स्तनों वाली महिलाओं को पसंद करता है. महिला ने अपनी फर्टीलिटी समस्या के इलाज के लिए मिनिएलो से संपर्क किया था. डॉक्टर ने कथित तौर पर उसे बताया कि उसे ह्यूमन पेपिलोमावायरस (human papillomavirus) (एचपीवी) है, जो एक यौन संचारित डीएनए वायरस है, जो स्मीयर टेस्ट (smear test) के बाद नेगेटिव रिजल्ट के बावजूद कैंसर का कारण बन सकता है. यह भी पढ़ें: Karnataka: डॉक्टर पति ने इंजेक्शन का ओवरडोज देकर पत्नी की कर दी हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
कथित तौर पर महिला को मर्ज बताने के बाद डॉक्टर ने कहा कि अगर वो उसके साथ यौन संबंध बनाती है तो ठीक हो सकती है. इसके साथ ही उसने उसे मिलने का समय भी दिया. महिला को मिनिएलो पर शक हुआ और उसने कानूनी सलाह मांगी, फिर महिला ने डॉक्टर के साथ बातचीत को रिकॉर्ड किया और इसे इटैलियन टीवी शो को दे दिया. इस शो की एक अंडरकवर एक्ट्रेस जल्द ही डॉक्टर के पास पहुंची और उसने वही किया जो महिला ने किया था. मिनिएलो ने उसे इलाज के तौर पर अपने साथ सेक्स करने की सलाह दी.
डॉक्टर ने उसे यहां तक कहा कि वह उसके साथ यौन संबंध बनाकर अपनी प्रतिरक्षा को बढ़ा सकती है, क्योंकि उसे टीका लगाया गया था. उसने महिला को एक होटल के कमरे में बुलाया. होटल में मिनिएलो ने अपने कपड़े उतार दिए और उसे सेक्स के जरिए महिला को वायरस से मुक्त करने का आश्वासन दिया. डॉक्टर ने सेक्स के दौरान प्रोटेक्शन का उपयोग करने से भी इनकार किया और दावा किया कि लेटेक्स होने के कारण इलाज का फायदा नहीं हो पाएगा. हालांकि उसकी हरकतें कैमरे में रिकॉर्ड होती रहती हैं, तभी शो का एक पत्रकार कमरे में घुस जाता है, जिसके बाद डॉक्टर की पर्दाफाश होता है.