कीचड़ से भरी सड़क पर इस शख्स ने लोटकर किया नागिन डांस, वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
अब तक आपने सोशल मीडिया पर लोगों के अजब-गजब डांस नागिन डांस के स्टेप्स देखें होंगे, लेकिन आज हम आपको जिस नागिन डांस वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं हमें यकीन है कि आपने कभी भी ऐसा नागिन डांस नहीं देखा होगा. ये वीडियो देखने के बाद हंसते-हंसते लोटपोट होनेवाले हैं.
अब तक आपने सोशल मीडिया पर लोगों के अजब-गजब नागिन डांस के स्टेप्स देखें होंगे, लेकिन आज हम आपको जिस नागिन डांस वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, हमें यकीन है कि, आपने कभी भी ऐसा नागिन डांस नहीं देखा होगा. ये वीडियो देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट होनेवाले हैं. इस वीडियो में बारिश के दौरान डीजे पर नागिन वाला गाना बजता हुआ सुनाई दे रहा है. जिस तरह फिल्मों में दिखाया जाता है कि बीन की आवाज सुनकर नागिन डांस किए बिना नहीं रह पाती है, उसी तरह नागिन वाला गाना सुनकर शख्स अपने आपको रोक न नहीं पाया और कीचड़ में छलांग लगाकर लोट-लोटकर नाचने लगता है. नाचने के चक्कर में शख्स को होश ही नहीं है कि वो बरसात के जमे हुए गंदे पानी के कीचड़ में लोट रहा है.
यही नहीं पहले शख्स को नाचते हुए देखकर दूसरे शख्स को भी रहा नहीं जाता और वो भी कीचड़ में छलांग लगाकर नागिन डांस करने लगता है. दोनों कीचड़ में डूबकर जुगलबंदी करने लगते है और एक दूसरे को नागिन की तरह फंन फैलाकर मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आइए आपकों दिखाते हैं लोटपोट कर देनेवाला वीडियो:
यह भी पढ़ें: दूल्हे की घोड़ी पर चढ़कर इस शख्स ने किया नागिन डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, देखें Video
बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लोग इसे बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले नागिन डांस का ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, इस वीडियो में शख्स दूल्हे की घोड़ी पर बैठकर नागिन डांस कारता हुआ दिखाई दे रहा था. उसके अनोखे डांस की वजह से सभी बाराती अपना डांस भूलकर शख्स का डांस देखने लगे.