Mumbai Road Rage Video: बीच रोड पर ऑटो रिक्शा चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक दिल को दहला देने वाली वीडियो सामने आई है. दरअसल सोशल मीडिया पर मुंबई के एक व्यस्त सड़क की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में सर्वप्रथम देखा जाता है कि एक बाइक सवार और एक ऑटो रिक्शा चालक में ड्राइविंग को लेकर बीच सड़क पर विवाद हो जाता है.
मुंबई, 24 दिसंबर: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) से एक दिल को दहला देने वाली वीडियो सामने आई है. दरअसल सोशल मीडिया (Social Media) पर मुंबई के एक व्यस्त सड़क की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में सर्वप्रथम देखा जाता है कि एक बाइक (Bike) सवार और एक ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) चालक में ड्राइविंग को लेकर बीच सड़क पर विवाद हो जाता है. विवाद के दौरान दोनों के बीच काफी नोंकझोक भी होती है, लेकिन जैसे ही ग्रीन सिग्नल (Green Signal) दिखाई देता है दोनों वाहन चालक कुछ सेकेंड बहस करने के बाद आगे बढ़ जाते हैं.
दोनों चालकों का मामला यहीं तक नहीं थमा. ग्रीन सिग्नल मिलने के कुछ देर आगे जानें के बाद अचानक से ऑटो रिक्शा चालक अपने ऑटो का हैंडल घुमा कर बाइक सवार को रोड पर गिरा देता है और उसकी मदद करने के बजाय वह तेजी से आगे निकल जाता है. इस दौरान वीडियो में रोड पर गिरे बाइक सवार की मदद के लिए किसी व्यक्ति को आगे आते हुए नहीं देखा गया.
वहीं खबरों की माने तो इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी ऑटो रिक्शा चालक को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की पूरी तरह से छानबीन कर रही है.