पहाड़ी कुत्ते ने दिखाई गजब की ताकत, पटक-पटककर शिकारी तेंदुए की कर दी हालत खराब (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पहाड़ी कुत्ता शिकारी तेंदुए पर न सिर्फ भारी पड़ता दिख रहा है, बल्कि वो इस बिग कैट की एक पल में ही सारी हेकड़ी भी निकाल देता है. यकीन न हो तो आप खुद इस वीडियो को देख लीजिए.

पहाड़ी कुत्ते ने दिखाई गजब की ताकत, पटक-पटककर शिकारी तेंदुए की कर दी हालत खराब (Watch Viral Video)
पहाड़ी कुत्ते और तेंदुए की लड़ाई (Photo Credits: X)

Viral Video: कहा जाता है कि बाघ, तेंदुआ, शेर और चीता जैसे बिग-कैट्स किसी से नहीं डरते हैं, इसलिए वो अपनी तूफानी रफ्तार और खतरनाक अंदाज से किसी को भी पल भर में मौत के घाट उतार देते हैं. हालांकि कहा तो यह भी जाता है कि हर शेर को कोई न कोई सवा शेर भी मिल जाता है, जो कड़ी चुनौती देने की क्षमता रखता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक पहाड़ी कुत्ता (Mountain Dog) शिकारी तेंदुए (Leopard) पर न सिर्फ भारी पड़ता दिख रहा है, बल्कि वो इस बिग कैट की एक पल में ही सारी हेकड़ी भी निकाल देता है. यकीन न हो तो आप खुद इस वीडियो को देख लीजिए.

इस वीडियो को एक्स पर @askbhupi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे शेयर किए जाने के बाद से अब तक 733.2k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. ज्यादातर लोगों का यही कहना है कि पहाड़ी कुत्ते की बात ही कुछ अलग होती है, इन्हे देखकर तो शेर भी पतली गली से रास्ता नाप लेता है. यह भी पढ़ें: हाथी ने पहले सामने खड़े कुत्ते को गुस्साई नजरों से देखा, फिर उसने किया कुछ ऐसा… Viral Video देख उड़ जाएंगे होश

पहाड़ी कुत्ते ने तेंदुए की कर दी हालत खराब

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुए और पहाड़ी कुत्ते का आमना-सामना हो जाता है. जब-जब तेंदुआ अपनी ताकत दिखाते हुए कुत्ते पर हमला करता है, तब-तब कुत्ता भी अपने तरीके से पलटवार करता है. पूरी लड़ाई में कुत्ता तेंदुए को अपने ऊपर हावी नहीं होने देता है और उसे बुरी तरह से पटखनी देता है. पहाड़ी कुत्ते की ताकत को देखकर लोग उसकी सराहना कर रहे हैं.


संबंधित खबरें

Viral Video: गपशप करने में ऐसे मगन हुई महिला कि सिर पर रखे बोझे को उतरना ही भूल गई, वीडियो देख लोगों ने लिए जमकर मजे

UP: कन्नौज में पिकअप पलटने से बिखरी मुर्गियां, घायलों को छोड़कर लूटपाट करने लगे लोग; VIDEO वायरल

Viral Video: बच्ची को देखते ही उसके पास पहुंच गई डॉल्फिन, दोनों एक-दूसरे के साथ दोस्तों की तरह खेलते आए नजर

Black Sea Monster: ‘काले समुद्री राक्षस’ को देखकर उड़े लोगों के होश, कैमरे में कैद हुआ भयावह नजारा

\