पहाड़ी कुत्ते ने दिखाई गजब की ताकत, पटक-पटककर शिकारी तेंदुए की कर दी हालत खराब (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पहाड़ी कुत्ता शिकारी तेंदुए पर न सिर्फ भारी पड़ता दिख रहा है, बल्कि वो इस बिग कैट की एक पल में ही सारी हेकड़ी भी निकाल देता है. यकीन न हो तो आप खुद इस वीडियो को देख लीजिए.

पहाड़ी कुत्ते ने दिखाई गजब की ताकत, पटक-पटककर शिकारी तेंदुए की कर दी हालत खराब (Watch Viral Video)
पहाड़ी कुत्ते और तेंदुए की लड़ाई (Photo Credits: X)

Viral Video: कहा जाता है कि बाघ, तेंदुआ, शेर और चीता जैसे बिग-कैट्स किसी से नहीं डरते हैं, इसलिए वो अपनी तूफानी रफ्तार और खतरनाक अंदाज से किसी को भी पल भर में मौत के घाट उतार देते हैं. हालांकि कहा तो यह भी जाता है कि हर शेर को कोई न कोई सवा शेर भी मिल जाता है, जो कड़ी चुनौती देने की क्षमता रखता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक पहाड़ी कुत्ता (Mountain Dog) शिकारी तेंदुए (Leopard) पर न सिर्फ भारी पड़ता दिख रहा है, बल्कि वो इस बिग कैट की एक पल में ही सारी हेकड़ी भी निकाल देता है. यकीन न हो तो आप खुद इस वीडियो को देख लीजिए.

इस वीडियो को एक्स पर @askbhupi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे शेयर किए जाने के बाद से अब तक 733.2k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. ज्यादातर लोगों का यही कहना है कि पहाड़ी कुत्ते की बात ही कुछ अलग होती है, इन्हे देखकर तो शेर भी पतली गली से रास्ता नाप लेता है. यह भी पढ़ें: हाथी ने पहले सामने खड़े कुत्ते को गुस्साई नजरों से देखा, फिर उसने किया कुछ ऐसा… Viral Video देख उड़ जाएंगे होश

पहाड़ी कुत्ते ने तेंदुए की कर दी हालत खराब

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुए और पहाड़ी कुत्ते का आमना-सामना हो जाता है. जब-जब तेंदुआ अपनी ताकत दिखाते हुए कुत्ते पर हमला करता है, तब-तब कुत्ता भी अपने तरीके से पलटवार करता है. पूरी लड़ाई में कुत्ता तेंदुए को अपने ऊपर हावी नहीं होने देता है और उसे बुरी तरह से पटखनी देता है. पहाड़ी कुत्ते की ताकत को देखकर लोग उसकी सराहना कर रहे हैं.


संबंधित खबरें

Where Is Ranveer Allahbadia? रणवीर इलाहाबादिया कहां हैं? मुंबई पुलिस ने कहा- यूट्यूबर के घर पर ताला, फोन स्विच ऑफ

Instant Karma! लड़के ने कुत्ते को लात से मारा, तुरंत मिला उसके कर्म का फल- देखें वायरल वीडियो

Aligarh Shocker: वाह री सरकार! जिन्दा शख्स को बता दिया मृत, बुजुर्ग पिछले 8 महीनें से काट रहा है पेंशन के लिए ऑफिस के चक्कर, अलीगढ जिले की घटना (Watch Video)

UP: मुरादाबाद में युवक ने पत्नी और ससुराल से तंग आकर की आत्महत्या, मरने से पहले बनाया VIDEO

\