पेड़ पर चढ़ रहे नन्हे बंदर की मां बंदरिया ने खींची पूछ, फिर बच्चे ने जो किया… (Watch Viral Video)

बंदरिया और उनके नन्हे बच्चे का मनमोहक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. मां की ममता और बच्चे की अटखेलियों से भरे इस वीडियो को देख आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी और अपनी सारी टेंशन को भूल जाएंगे. इस वीडियो को हर्ष गोयनका ने शेयर 24 अप्रैल को शेयर किया था, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.

नन्हे बंदर ने अपनी मां से जताया प्यार (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों (Animals) के अनगिनत वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें से कई मजेदार वीडियो लोगों के दिल को सुकून पहुंचाते हैं, जबकि कई वीडियो देख लोग हैरत में पड़ जाते हैं. खासकर, मां और बच्चे के प्यार को दर्शाने वाले वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आते हैं. इसी कड़ी में बंदरिया (Mother Monkey) और उनके नन्हे बच्चे का मनमोहक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. मां की ममता और बच्चे की अटखेलियों से भरे इस वीडियो को देख आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी और आप अपनी सारी टेंशन को भूल जाएंगे. इस वीडियो को हर्ष गोयनका ने 24 अप्रैल को शेयर किया था, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.

हर्ष गोयनका ने इस वीडियो को मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया है. वीडियो को अब तक 78.3K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 915 रीट्वीट और 6,967 लाइक्स मिले हैं. यह भी पढ़ें: पेड़ पर चढ़कर बाघ ने करना चाहा बंदर का शिकार, लेकिन उसकी चालाकी के आगे पस्त हुआ टाइगर (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदरिया अपने बच्चे के साथ नजर आ रही है. बंदरिया पेड़ पर बैठी है, लेकिन जैसे ही नन्हा बंदर पेड़ के और ऊपर चढ़ने लगता है तो उसकी मां पूंछ पकड़कर नीचे खींचती है. मां के खींचने पर बच्चा नीचे आता है और अपनी मां को गले लगाकर उसे किस करने लगता है. मां और बच्चे के इस निस्वार्थ प्यार को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के चेहरे में पर न चाहते हुए भी मुस्कान आना लाजमी है.

Share Now

\