सांप को किस करने चला था शख्स, नागराज ने सीधे मुंह पर किया हमला फिर जो हुआ... देखें Viral Video

सोशल मीडिया पर एक रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बेखौफ होकर सांप को किस करने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी इस हरकत से नागराज को गुस्सा आ जाता है और वो उसके मुंह पर हमला कर देता है.

सांप को किस करता शख्स (Photo Credits: Instagram)

King Cobra Snake Viral Video: सांप (Snake) का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों के पसीने छूटने लगते हैं, इसलिए ज्यादातर लोग सांपों (Snakes) से दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं, लेकिन कुछ लोग इतने बेखौफ भी होते हैं जो सांपों को न सिर्फ आसानी से कंट्रोल कर लेते हैं, बल्कि उनके साथ खिलवाड़ भी करते हैं. कई बार सांपों से खिलवाड़ करने का खामियाजा भी भुगतना पड़ता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स बेखौफ होकर सांप को किस (Kiss) करने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी इस हरकत से नागराज को गुस्सा आ जाता है और वो उसके मुंह पर हमला कर देता है.

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर _snake_friend_akash_vatane नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. इसके साथ ही लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- किसी को भी अपनी जिंदगी के साथ ऐसा खिलवाड़ नहीं करना चाहिए, जबकि दूसरे ने लिखा है- ये बहुत बेवकूफी भरा काम है. यह भी पढ़ें: King Cobra Viral Video: जहरीले किंग कोबरा को लगी प्यास तो शख्स ने की मदद, बोतल से पानी पीते दिखे नागराज

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से शख्स जमीन पर कुंडली मारकर बैठे किंग कोबरा सांप को किस करने की कोशिश करता है, लेकिन गुस्से में आकर किंग कोबरा उसके मुंह पर हमला कर देता है, जिससे शख्स चिल्लाते हुए उछल पड़ता है. सांप के हमला करते ही शख्स उसे तेजी से अपने से दूर हटा देता है, लेकिन जब सांप दूर जाने लगता है तो वो उसकी पूंछ पकड़ लेता है.

Share Now

\