चिड़ियाघर में खूंखार मगरमच्छ के साथ खिलवाड़ कर रहा था शख्स, गुस्साए जानवर ने मारा झपट्टा और फिर... (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर दक्षिण अफ्रीका के एक चिड़ियाघर से हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चिड़ियाघर के संचालक पर एक 15 फुट के मगरमच्छ ने हमला कर दिया.
Crocodile Viral Video: पानी के दैत्य मगरमच्छ (Crocodile) से इंसान तो इंसान दूसरे जानवर भी खौफ खाते हैं, क्योंकि पानी का यह खूंखार जानवर किसी को भी पल भर में मौत के घाट उतार सकता है. हालांकि कई लोग इस बात को जानते हुए भी इस खूंखार शिकारी जानवर से पंगा ले लेते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के एक चिड़ियाघर (Zoo) से हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें चिड़ियाघर के संचालक पर एक 15 फुट के मगरमच्छ ने हमला कर दिया. स्थानीय आउटलेट्स के अनुसार, हमला उस वक्त हुआ जब अनुभवी सरीसृप विशेषज्ञ क्वा-जुलु नटाल के बैलिटो क्रोकोडाइल क्रीक थीम पार्क में दर्जनों आगंतुकों को एक प्रदर्शन दे रहे थे.
इस वीडियो को फेसबुक पर Reaction Unit South Africa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो लोगों के होश उड़ा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मगरमच्छ को छड़ी से मार रहा था, तभी पानी के दैत्य को गुस्सा आ जाता है और वो शख्स पर झपट्टा मारता है. बताया जा रहा है कि इस घटना में चिड़ियाघर के संचालक के पैर में चोट लगी है. यह भी पढ़ें: Viral Video: खूंखार मगरमच्छ ने किया खुद से छोटे मगरमच्छ का शिकार, नजारा देख हैरान हो जाएंगे आप
देखें वीडियो-
वीडियो में नजर आ रहा जानवर एक नील मगरमच्छ है, उसके साथ एक और मगरमच्छ दिखाई दे रहा है. शख्स जब छड़ी से मगरमच्छ को मारता है तो पास में मौजूद दूसरा मगरमच्छ भी उस पर हमला करने के लिए पहुंच जाता है. इसके बाद पर्यटक मदद के लिए चिल्लाना शुरु करते हैं, लेकिन आखिर में मगरमच्छ अपनी पकड़ छोड़ देता है, जिससे संचालक को वहां से जान बचाकर भागने का मौका मिल जाता है.