Viral Video: मुंबई की सड़क पर शख्स ने ऑडी कार पर लगाई चाय की दुकान, वीडियो हुआ वायरल
ऑडी से चाय बेचते शख्स (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: भले ही गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही हो, लेकिन चाय के शौकीनों (Tea Lovers) का चाय के प्रति प्यार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. चाहे गर्मी का मौसम हो या सर्दी का, चाय के शौकीनों को चाय (Tea) पीने का बस बहाना चाहिए होता है. मुंबई की सड़कों पर भी जगह-जगह चाय की दुकानें खुली हैं, जहां लोग चाय की चुस्कियां लेते हैं. वैसे तो चाय की दुकान एक साधारण से ठेले पर लगाई जाती है, लेकिन क्या आपने कभी किसी को ऑडी कार (Audi Car) पर चाय की दुकान लगाते देखा है? नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर मुंबई की सड़क पर ऑडी कार पर चाय की दुकान लगाने वाले शख्स का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स दंग रह गए हैं.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ऑन ड्राइव टी नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- चाय बेचकर ऑडी ली है या ऑडी ले ली, इसलिए चाय बेचनी पड़ रही है, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- जब आप अपने अमीर पिता के पैसे से ऑडी खरीद लें, लेकिन आपके पिता आपको ईएमआई और पेट्रोल के पैसे ना दें.

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sach Kadwa Hai (@sachkadwahai)

यह भी पढ़ें: Viral Video: चाय में चीनी की जगह स्ट्रीट वेंडर ने मिलाया रसगुल्ला, वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा

देखें तस्वीरें-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ODTea (@ondrivetea)

वैसे तो आज के दौर में चाय बेचना कई लोगों के लिए एक वैकल्पिक करियर विकल्प बनता जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी एमबीए चायवाला, बीटेक चायवाली के वीडियो वायरल होने के बाद अब ऑडी चायवाले की खूब चर्चा हो रही है. शख्स मुंबई के लोखंडवाला बैकरोड पर हर रोज अपनी ऑडी कार पर चाय की दुकान लगाता है. बताया जा रहा है कि इस स्टॉल की शुरुआत अमित कश्यप और मन्नू शर्मा ने की है, जो ऑन ड्राइव टी नाम से अपनी चाय की दुकान चलाकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.