विशालकाय अजगरों के बीच बैठकर मस्ती करता दिखा शख्स, Viral Video देख उड़ जाएंगे आपके होश
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विशालकाय अजगरों के समूह के बीच एक शख्स मस्ती करता हुआ दिखाई दे रहा है.
Viral Video: जंगल में रहने वाले खतरनाक जीवों से जहां इंसान दूर रहने में अपनी भलाई समझते हैं तो वहीं लोग जहरीले सांपों के संपर्क में आने से भी बचने की कोशिश करते हैं. इस धरती पर सांप (Snake) की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें कई प्रजातियां बेहद खतरनाक और जहरीली होती हैं. उनमें भी अगर अजगरों की बात करें तो ये अपने विशालकाय शरीर से किसी भी शिकार को पल भर में मौत के घाट उतारने में माहिर होते हैं. ऐसे में भला कोई अजगरों के साथ मस्ती करने के बारे में सोच भी कैसे सकता है? इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो (Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विशालकाय अजगरों (Pythons) के समूह के बीच एक शख्स मस्ती करता हुआ दिखाई दे रहा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर जूकीपर जे ब्रेवर ने शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- यह सुपर संडे फनडे है, सोचा कि इस अद्भुत दिन पर मैं आप सभी के लिए अपने सबसे बड़े सापों को बाहर लाऊंगा. इन सभी सांपों को बचपन से पाला है और अब उन्हें देखो हे भगवान. आइए इस साप्ताहंत को जोरदार तरीके से समाप्त करें और सुनिश्चित करें कि हम इसके लिए तैयार हैं. एक अच्छा सप्ताह, दोस्तों और परिवार के साथ मौज-मस्ती करने और उन पलों का आनंद लेना न भूलें. यह भी पढ़ें: Viral Video: अपने कंधे पर महिला ने उठाया भारी भरकम और विशालकाय अजगर, वीडियो देख छूटे लोगों के पसीने
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है एक शख्स रंग-बिरंगे अजगरों के समूह के बीच आराम से बैठा हुआ है और उनके साथ मस्ती कर रहा है. शख्स अजगरों के बीच आराम से लेटा है, जबकि अजगर उसके ऊपर और अगल-बगल में रेंग रहे हैं. हैरत की बात तो यह है कि शख्स को इन विशालकाय अजगरों के बीच जरा भी डर नहीं लग रहा है और वो आराम से उनके साथ मस्ती करता हुआ नजर आ रहा है.