लोकसभा चुनाव 2019: प्रत्याशी को मिला महज 5 वोट, बिलखते हुए बोला परिवार ने भी दिया धोखा, देखें वीडियो
देश में लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम आ चूका है. परिणाम आने के बाद कई प्रत्याशियों के हिस्से खुशी आई तो वहीं कई लोगों के हाथ मायूसी हाथ लगी. इस हार जीत के बीच पंजाब के एक संसदीय सीट से मैदान में उतरे प्रत्याशी को महज पांच वोट मिले जिसके कारण यह प्रत्याशी अपना दर्द छुपा नहीं सका और मीडिया के सामने ही फफक-फफकर रोने लगा.
लोकसभा चुनाव 2019: देश में लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम आ चूका है. परिणाम आने के बाद कई प्रत्याशियों के हिस्से खुशी आई तो वहीं कई लोगों के हाथ मायूसी हाथ लगी. इस हार जीत के बीच पंजाब के एक संसदीय सीट से मैदान में उतरे प्रत्याशी को महज पांच वोट मिले जिसके कारण यह प्रत्याशी अपना दर्द छुपा नहीं सका और मीडिया के सामने ही फफक-फफकर रोने लगा.
बता दें कि इस उम्मीदवार को मिलने वाले मतों की संख्या बहुत कम है. इस उम्मीदवार ने भी यह कहा है कि उसके परिवार के सारे सदस्यों ने भी उन्हें वोट नहीं दिया है. केवल 5 वोट उसे उसके फैमिली के मिले हैं. जबकि उसके अपने परिवार में नौ सदस्य हैं. इसी बात पर जब स्थानीय TV पत्रकार ने उनसे बात की तो वो फूट-फूट कर रो पड़े.
यह भी पढ़ें- अगर सभी धर्मों से वोट नहीं मिला होगा तो लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दूंगा : एसपी नेता आजम खान
पत्रकार ने जब इस उम्मीदवार से पूछा आपको क्या लगता है कि आपके प्रचार में कोई कमी रह गयी या फिर हेरा-फेरी हुआ या कि कुछ और ही हुआ है, क्या आपके घर वालों ने आपको वोट नहीं दिया है? इस पर उम्मीदवार ने भावनाओं पर कंट्रोल नहीं रख सका और कैमरे के सामने ही रोने लगा. रोते- रोते प्रत्याशी ने कहा कि उसके घरवालों ने उनके साथ बेईमानी की है. वहीं एक खबर के अनुसार बाद में पता चला कि इस प्रत्याशी को 835 वोट मिले थे.