Leopard vs Crocodile Viral Video: तेंदुए (Leopard) को जहां जंगल के खतरनाक शिकारियों में से एक माना जाता है तो वहीं पानी का दैत्य मगरमच्छ (Crocodile) भी खूंखार शिकारी होता है. इन दोनों जानवरों का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, इसलिए लोग इन जानवरों से दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं. इन दोनों जानवरों के चंगुल में अगर कोई फंस गया तो उसका बचना नामुमकिन होता है. ऐसे में जरा सोचिए अगर तेंदुए और मगरमच्छ का आमना-सामना हो जाए तो क्या होगा? इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर तेंदुए और मगरमच्छ की मुठभेड़ का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें तेंदुआ पेड़ से छलांग लगाते हुए सीधे मगरमच्छ पर कूद पड़ता है और फिर उसे पानी से खींचकर बाहर लाता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर into__the__wyld नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 21,680 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग तेंदुए के शिकार करने के अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Maharashtra: अहमदनगर में तेंदुए ने आवारा कुत्ते पर किया जानलेवा हमला, मौत के बाद घसीटते हुए साथ लेकर गया (Disturbing Video)
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ बड़े पेड़ पर चढ़ा है और अगले ही पल वो छलांग लगाते हुए पानी में तैर रहे मगरमच्छ की पीठ पर कूद पड़ता है. मगरमच्छ की पीठ पर कूदते ही वो पानी के शिकारी जानवर पर झपट्टा मारता है. वो मगरमच्छ के जबड़े को अपने मुंह से दबोच लेता है और पानी में उनके बीच मुठभेड़ हो जाती है. इसके बाद जब मगरमच्छ बुरी तरह से घायल हो जाता है तो तेंदुआ उसे घसीटकर पानी से बार ले आता है.
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ बड़े पेड़ पर चढ़ा है और अगले ही पल वो छलांग लगाते हुए पानी में तैर रहे मगरमच्छ की पीठ पर कूद पड़ता है. मगरमच्छ की पीठ पर कूदते ही वो पानी के शिकारी जानवर पर झपट्टा मारता है. वो मगरमच्छ के जबड़े को अपने मुंह से दबोच लेता है और पानी में उनके बीच मुठभेड़ हो जाती है. इसके बाद जब मगरमच्छ बुरी तरह से घायल हो जाता है तो तेंदुआ उसे घसीटकर पानी से बार ले आता है.