माइकल जैक्सन दिखने के लिए इस शख्स ने कराई 11 प्लास्टिक सर्जरी, देखकर खा जाएंगे धोखा, देखें तस्वीरें
दुनिया में अजीबो-गरीब लोग है. जिन्हें अजीबो-गरीब पैशन होते हैं और वो अपने पैशन को पूरा करने के लिए कोई भी हद पार करने को तैयार होते हैं. किसी को बड़ा आदमी बनने का पैशन, किसी को फिल्मस्टार, किसी को डांसर तो किसी को सिंगर बनने के पैशन के बारे में आपने सुना ही होगा...
दुनिया में अजीबो-गरीब लोग है. जिन्हें अजीबो-गरीब पैशन होते हैं और वो अपने पैशन को पूरा करने के लिए कोई भी हद पार करने को तैयार होते हैं. किसी को बड़ा आदमी बनने का पैशन, किसी को फिल्मस्टार, किसी को डांसर तो किसी को सिंगर बनने के पैशन के बारे में आपने सुना ही होगा. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी इंसान को किसी की तरह हुबहू दिखने का पैशन है.
जी हां लियो ब्लैंको (leo blanco) नाम के 22 वर्षीय युवक को माइकल जैक्सन की तरह दिखने का जूनून है. लियों को माइकल से इस कदर प्यार है कि उन्होंने 15 साल की उम्र में ही सोच लिया था कि उन्हें माइकल जैक्सन की तरह दिखना है. माइकल की तरह दिखने के लिए लिओ अपने आप पर 21 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं. अब तक वो 11 प्लास्टिक सर्जरी करवा चुके हैं. उन्होंने सिर्फ नाक की सर्जरी 4 बार करवाई. अपनी ठुड्डी और जबड़े की भी सर्जरी करवाई है लेकिन, अब भी वो संतुष्ट नहीं है. लियो इंस्टाग्राम पर बहुत फेमस हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. आइए आपको दिखाते हैं लियो ब्लैंको के कुछ इंस्टाग्राम पोस्ट.
लियो हुबहू माइकल जैक्सन की तरह दिखाई देते हैं लेकिन वो अपने आपको माइकल जैक्सन का बेहतरीन हमशक्ल बनाना चाहते हैं. लियो की प्लास्टिक सर्जरी से उनकी मां बहुत परेशान रहती हैं. उन्होंने माइकल जैक्सन की तरह दिखने के लिए सिर्फ सर्जरी ही नहीं करवाई है बल्कि हुबहू उनकी तरह कपड़े भी पहनते हैं. लियो को देख कर कोई भी व्यक्ति धोखा खा सकता है.