घर में छुपकर बैठा था किंग कोबरा, शख्स ने स्नेक कैचिंग स्टिक की मदद से सांप को ऐसे किया रेस्क्यू (Watch Viral Video)
शख्स ने किंग कोबरा को किया रेस्क्यू (Photo Credits: Instagram)

King Cobra Snake Rescue Viral Video: धरती पर विभिन्न प्रकार के जहरीले और खतरनाक सांप (Snake) पाए जाते हैं, जिनमें किंग कोबरा (King Cobra) को सबसे घातक सांप माना जाता है. किंग कोबरा सांप इतना जहरीला होता है कि उसके जहर की एक बूंद किसी की भी जान ले सकती है, इसलिए अधिकांश लोग सांपों (Snakes) से खौफ खाते हैं. हालांकि कई बार सांप अपने बिलों और जंगलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं. घर में सांप के घुस जाने के बाद उसे निकालने के लिए सर्प मित्रों को बुलाना पड़ता है. इसी कड़ी में एक किंग कोबरा सांप को रेस्क्यू करने का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स घर में छुपकर बैठे किंग कोबरा को स्नेक स्टिक (Snake Stick) की मदद से रेस्क्यू करता है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर snake_naveen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक ने लिखा है- सारे सांपों के लिए एक घर बना दो, फिर ये किसी के घर में नहीं घुसेंगे. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- मेरी तो देखकर ही हालत खराब हो गई, आपने उस कोबरा को कैसे पकड़ लिया. यह भी पढ़ें: Viral Video: युवकों के बीच फन फैलाकर बैठा था जहरीला सांप, ताली बजाकर सभी मनाने लगे उसका बर्थडे

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Naveen snake (@snake_naveen)

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स खतरनाक किंग कोबरा सांप को पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. शख्स घर के अंदर घुसता है और फिर एक-एक कर ईंटे हटाने लगता है. ईंट हटाने के बाद वो झट से किंग कोबरा सांप की पूंछ पकड़ लेता है और स्नेक कैचिंग स्टिक की मदद से उसे बाहर निकाल लेता है. इस दौरान किंग कोबरा अपने फन फैलाकर शख्स की तरफ बढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन शख्स सतर्क था, इसलिए वो उसे अपने पास आने नहीं देता है और उसे बोरे में डालकर वहां से चल देता है.