केरल: दूल्हा ऊंट पर CAA विरोधी पोस्टर पकड़े शादी में पहुंचा, दुल्हन को गिफ्ट दिया भारतीय संविधान

एक दूल्हा अपनी शादी में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) का विरोध अनोखे अंदाज में किया. हाज़ा हुसैन नामा का दूल्हा अपनी शादी में ऊंट पर बैठकर और हाथ में CAA के खिलाफ पोस्टर लेकर शादी में पहुंचा. ये मामला सोमवार 10 फरवरी का है. यही नहीं दूल्हे के इस प्रोटेस्ट में उसके दोस्त और रिश्तेदार बड़ी संख्या में उसके साथ शामिल थे.

Bridegroom Haja Hussain. (Photo Credits: IANS)

केरल: एक दूल्हा अपनी शादी में नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act) का विरोध अनोखे अंदाज में किया. हाज़ा हुसैन (Haja Hussain) नाम का दूल्हा ऊंट पर बैठकर और हाथ में CAA के खिलाफ पोस्टर लेकर अपनी शादी में पहुंचा. ये मामला सोमवार 10 फरवरी का है. यही नहीं दूल्हे के इस प्रोटेस्ट में उसके दोस्त और रिश्तेदार बड़ी संख्या में उसके साथ शामिल थे. हुसैन ने अपने साथ एक प्लेकार्ड लिया था, जिसपर लिखा था, ‘Reject CAA, Boycott NRC and NPR’. हुसैन ऊंट पर बैठकर करीब 20 किलोमीटर की यात्रा कर शादी के हॉल वाजिमुक्कू (Vazhimukku) पहुंचे. यह भी पढ़ें: CAA: नागरिकता कानून पर बोले असदुद्दीन ओवैसी ‘कागज नहीं दिखाऊंगा, गोली खाने के लिए सीना दूंगा’

हुसैन ने कहा कि वह सीएए के खिलाफ अपना विरोध व्यक्त करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. मुस्लिम विवाह के अनुसार दूल्हा दुल्हन को मेहर की रकम देता है, लेकिन हुसैन ने अपनी पत्नी को भारतीय संविधान (Constitution) दिया. हुसैन एक लोकल व्यवसायी हैं, उनका कहना है कि, 'सीएए को खारिज कर दिया जाना चाहिए.

बता दें कि देश के अलग-अलग भागों में CAA, NRC और NPR के विरोध में आन्दोलन किए जा रहे हैं, जिसकी वजह से देश का माहौल काफी खराब चल रहा है. दिल्ली के शाहीन बाग़ में पिछले कई महीनों से CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है.

Share Now

\