Kaju Katli in Chicken Soup: दिवाली पर काजू कतली चिकन सूप के मजेदार Memes और Jokes हुए वायरल, हैरान करने वाली तस्वीरें देख आपको अपनी आंखों पर नहीं होगा यकीन
बेचारा काजू कतली इस बार भयावह खाद्य संयोजनों की दुनिया में फंस गया है. इन दिनों सोशल मीडिया काजू कतली चिकन सूप की तस्वीरों से भरा हुआ है, जिसे देख आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएंगी. इस भयावह फूड कॉम्बिनशन की हैरान करने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसके साथ ही इससे जुड़े मजेदार मीम्स और जोक्स छाए हुए हैं
Kaju Katli in Chicken Soup: बेचारा काजू कतली (Kaju Katli) इस बार भयावह खाद्य संयोजनों की दुनिया में फंस गया है. इससे भी बुरा तो यह है कि काजू कतली के साथ ऐसा दिवाली के आसपास हो रहा है. इन दिनों सोशल मीडिया काजू कतली चिकन सूप (Kaju Katli chicken soup) की तस्वीरों से भरा हुआ है, जिसे देख आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएंगी. इस भयावह फूड कॉम्बिनशन (Horrendous Food Combination) की हैरान करने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसके साथ ही इससे जुड़े मजेदार मीम्स और जोक्स (Funny Memes and Jokes) छाए हुए हैं, जबकि अन्य लोग ट्विटर से केवल लॉग आउट करना चाहते हैं. काजू कतली का ऐसा हाल देखकर लोग यही कह रहे हैं कि काजू कतली चिकन सूप ने मिठाई और दिवाली दोनों को ही बर्बाद कर दिया है. तस्वीर में आप हर किसी की पसंदीदा देसी मिठाई काजू कतली को सूप में डूबा हुआ देख सकते हैं, जो चाइनीज चिकन सूप की तरह नजर आ रहा है.
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी खाद्य पदार्थ के साथ ऐसा किया गया है. हमने पिछले दिनों मैगी और कुरकुरे मिल्कशेक के साथ मक्की की रोटी जैसा फूड कॉम्बिनेशन भी देखा था. इसके अलावा मैगी नूडल्स में संतरे को देख चुके हैं. साथ ही हमनें चॉकलेट फज समोसा को पाव में चॉकलेट सॉस के साथ सजा हुआ भी देखा है. और तो और महिला द्वारा पानी के बजाय दूध से मैगी बनाने वाली खबर भी सुर्खियां बटोर चुकी है.
देखें ट्वीट-
घोर कलयुग
काजू कतली चिकन सूप
यह क्या है?
क्या कोई इसे रोकेगा?
इन सभी अजीबो-गरीब फूड कॉम्बिनेशन को देखने के बाद अब काजू कतली चिकन सूप तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चिकन सूप के साथ काजू कतली को देख न सिर्फ लोग हैरान व परेशान हैं, बल्कि काजू कतली का ऐसा हाल देखकर उनका दिल भी टूट गया है. गौरतलब है कि जब मैगी नूडल्स के साथ पानी पुरी का संयोजन बना था, तब भी लोग इसी तरह हैरान हुए थे. खैर गुजराती नए साल और जॉर्जियाई कैलेंडर के नए साल के साथ हम केवल यही कामना करते हैं कि हमें इस तरह के और भयावह भोजन संयोजन भविष्य में न देखने को मिले.