क्या दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क में भूत ने की झूलकर कसरत? जानिए क्या है झांसी के इस वायरल वीडियो का मामला

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क का बताया जा रहा है. अप इस वीडियो में खुद भी देख सकते हैं कि इस झूले कोई झुला भी नहीं रहा है. लेकिन यह झुला अपने आप से झूले ही जा रहा है. ऐसे में वहा पहुंची पुलिस खुद से झूलते झुला का वीडियो बनाया.

दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क में भूत (Photo Credits Youtube

नई दिल्ली: अब तक आपने भूप प्रेत की कई घटनाओं के बारे में सुना होगा. लेकिन दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क (Japanese Park Rohini) से का ऐसी वीडियो वायरल हुआ है. जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल पार्क में लगा एक झुला अपने आप से झूल रहा है. जो यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे शहर में अलग-अलग तरह ही चर्चा हो रही है. खुद से झूलने वाले इस झूले के बारे सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे. वे भी खुद से झूले को झूलते देखे हैरान दिखे.

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को आप भी देख सकते हैं. पूरे पार्क में लगे इस झूले को कोई नहीं झुला रहा है. लेकिन यह खुद से हे कसरत करते जा रहा है. ऐसे में वहा पहुंची पुलिस खुद से झूलते झुला का वीडियो बनाया. कहा जा रहा हिया पुलिस भी इस  इस झूले को लेकर परेशान है कि जब इस झूले को कोई झुला नहीं रहा है तो यह फिर खुद से कैसे झूल रहा है. ऐसे में यह झुला  आप लोगों के  साथ-साथ पुलिस के लिए एक पहेली बनी हुई है. यह भी पढ़े: एक ऐसा शापित मंदिर जहां जाने से लोगों को लगता है डर, यहां भूत पिशाचों का है तांडव

देखें वीडियो:

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो हालांकि दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क  के साथ झांसी के नंदनपुरा स्थित कांशीराम पार्क के साथ ही भी बताया जा रहा है. लेकिन इसके बारे में अब तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि वीडियो कहा का है. हालांकि वायरल वीडियो में दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क का लिखा है. लोगों के बीच जो वीडियो वायरल हो रहा है. वह करीब 20 मिनट का है. वही इस वीडियो को देखककर कोई इसे अजीबो गरीब घटना मान रहा था तो कोई मजाक वाली बात कह रहा है.

Share Now

\