ईरान: महिलाओं को 40 साल बाद मिली स्टेडियम में जाने की आजादी, पहली बार देखा फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच (Watch Video)

हर कोई खुले आजादी में जीना चाहता है. लेकिन कट्‌टरपंथी देश ईरान में महिलाओं को स्टेडियम में मैच देखने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. लेकिन पिछले चालीस साल बाद पली बार महिलाओं ने स्टेडियम में बैठकर फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच कोई मैच देखा.

फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच देखती ईरान की महिलाएं (Photo Credits: Getty Images)

तेहरान: हर कोई खुले आजादी में जीना चाहता है. लेकिन कट्‌टरपंथी देश ईरान में महिलाओं को स्टेडियम में मैच देखने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. लेकिन पिछले चालीस साल बाद पली बार गुरुवार को महिलाओं ने स्टेडियम में बैठकर फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच (FIFA World Cup Qualifier) कोई मैच देखा. हैरत की बात है कि स्टेडियम में कुछ की संख्या में नहीं बल्कि 3500 महिला महिलाएं तेहरान के आजादी स्टेडियम में ईरान और कंबोडिया के बीच हुए फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच देखने पहुंचीं थी. इसके साथ ही ईरान में 40 साल पुराना कट्‌टरपंथी कानून खत्म हो गया है.

स्टेडियम में जाकर खेल देखने को लेकर ईरान की महिलाएं कितना उत्साहित है.  एक वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं, लड़कियां खुशी से झूम रही हैं. बता दें कि ईरान में 1979 में मुस्लिम महिलों को इस्लामिक क़ानून के बाद स्टेडियम में जाकर मैच देखने पर प्रतिबंध लगा था. जिसके बाद महिलाएं स्टेडियम में मैच देखने नहीं जा रही थी यह भी पढ़े: AFC Asian Cup 2019: थाईलैंड को रौंदने के बाद आज यूएई को धुल चटाने मैदान पर उतरेगी भारतीय फुटबाल टीम

देखें वीडियो:

बता दें कि अब तक ईरान के कानून के मुताबिक अगर कोई महिला स्टेडियम में मैच देखने जाती हो तो या फिर तो छह महीने की जेल की सजा का प्रावधान है. लेकिन ईरान की हजारों की संख्या में महिलाएं जिस तरफ से फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच देखने के लिए पहुंची थी. उससे अब साफ़ हो गया है कि ईरान में ऐसे खेलों पर भले ही अब तक प्रतिबंध था. लेकिन अब महिलाएं स्टेडियम में जाकर इस तरफ के खेल का लुत्फ़ उठा सकती हैं.

Share Now

\