चेन्नई में घायल हिरण को मिली नई जिंदगी, जानवर को बचाने के लिए डॉक्टर्स की सर्जरी (Watch Video & Pics)
बेसेंट मेमोरियल एनिमल डिस्पेंसरी ने यह अनोखी मिसाल पेश की है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, चेन्नई में एक घायल हिरण को स्वयंसेवकों और पशु चिकित्सकों की मदद से नया जीवन मिला है. हिरण की इस कहानी को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने एक्स अकाउंट से शेयर किया है.
Viral Video: इस दुनिया में इंसानियत आज भी जिंदा है और इसका उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते रहते हैं. खासकर किसी बेजुबान की जिंदगी बचाकर लोग मानवता की मिसाल पेश करते हैं. हाल ही में इसका एक अद्भुत उदाहरण देखने को मिला, जब डॉक्टरों की टीम ने एक घायल हिरण (Deer) की सर्जरी करके उसे नया जीवनदान दिया. आपको बता दें कि बेसेंट मेमोरियल एनिमल डिस्पेंसरी ने यह अनोखी मिसाल पेश की है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, चेन्नई (Chennai) में एक घायल हिरण को स्वयंसेवकों और पशु चिकित्सकों की मदद से नया जीवन मिला है. हिरण की इस कहानी को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने एक्स अकाउंट से शेयर किया है.
आईएसएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने वीडियो और तस्वीरें शेयर करके कैप्शन में लिखा है- वीडियो में आप जिस खूबसूरत छोटे चित्तीदार हिरण को देख रहे हैं, वह चेन्नई में टूटे हुए पैर के साथ पाए जाने के बाद ठीक हो रहा है. बेसेंट मेमोरियल एनिमल डिस्पेंसरी के स्वंयसेवक उसे वंडालूर चिड़ियाघर ले आए, जहां चिकित्सकों ने जनरल एनेस्थिसिया देकर हिरण का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया. उसके फ्रैक्चर को क्लैंप और स्क्रू के साथ बाहरी स्केलेटल फिक्सेटर के साथ ठीक किया गया, जिसके बाद वो आराम से चल पा रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: शिकार की तलाश में भटक रहा था तेंदुआ, हिरण पर नजर पड़ते ही पल भर में किया उसका काम तमाम
देखें वीडियो-
वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वयंसेवकों और डॉक्टर्स की बदौलत हिरण अब स्वस्थ हो रहा है और एक फिर से वो चल पा रहा है. बताया जा रहा है कि हिरण के पैर में फ्रैक्चर था, जिसकी वजह से वो ठीक से चल नहीं पा रहा था, लेकिन ऑपरेशन के बाद वो अब स्वस्थ है और ठीक से चल पा रहा है.